
FTII के नए चेयरमैन अनुपम खेर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह
लगभग 500 फिल्मों में कर चुके हैं काम
हॉलीवुड में भी किया है काम
Video: जेएनयू में अनुपम खेर का विरोध
यह भी पढ़ेंः FTII के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह
लेकिन उन्होंने खाने की इस समस्या से निबटने के लिए एक सॉल्यूशन निकाल लिया था. जब भी ऐसा मौका आता तो वे अपने गोरे रंग और सिर पर बाल न होने को हथियार बनाते. इसके साथ ही लोगों की नकल उतारना भी उनका खास गुण था, जिसका वे भरपूर इस्तेमाल करते. वे खाने की जगहों पर जाते और वहां जाकर अंग्रेजों की तरह बोलते और तरह-तरह की चीजें टेस्ट करते. जब उनका पेट भर जाता तो वे वहां से चलते बनते. दिलचस्प यह कि लोग उन्हें विदेशी समझ लेते थे और पैसे भी नहीं मांगते थे. वाकई अगर संघर्ष के दिन बहादुरी के साथ झेल लिए जाएं तो अच्छे दिन आने में भी देर नहीं लगती. अनुपम खेर की अगली फिल्म 'रांची डायरीज' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं