विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2017

FTII New Chairman: जब पेट भरने की खातिर ‘फिरंगी’ बनकर लोगों को चूना लगाते थे अनुपम खेर

अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स कर रखा है और उनके लिए फिल्मों में शुरुआत मिलना आसान नहीं था.

FTII New Chairman: जब पेट भरने की खातिर ‘फिरंगी’ बनकर लोगों को चूना लगाते थे अनुपम खेर
FTII के नए चेयरमैन अनुपम खेर
नई दिल्ली: अनुपम खेर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है. वे एफटीआईआई के विवादास्पद चेयरमैन गजेंद्र चौहान से पदभार संभालेंगे. आज अनुपम खेर न सिर्फ बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं बल्कि वे हॉलीवुड में भी कई बेहतरीन रोल कर चुके हैं. उनके पिता क्लर्क थे. अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स कर रखा है और उनके लिए फिल्मों में शुरुआत मिलना आसान नहीं था. संघर्ष के दिनों में जब वे मुंबई आए तो उन्हें प्लेटफॉर्म पर सोना तक पड़ा था. संघर्ष कुछ ऐसा था कि कई बार खाने तक के लाले पड़ जाते थे. 

Video: जेएनयू में अनुपम खेर का विरोध



यह भी पढ़ेंः FTII के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह

लेकिन उन्होंने खाने की इस समस्या से निबटने के लिए एक सॉल्यूशन निकाल लिया था. जब भी ऐसा मौका आता तो वे अपने गोरे रंग और सिर पर बाल न होने को हथियार बनाते. इसके साथ ही लोगों की नकल उतारना भी उनका खास गुण था, जिसका वे भरपूर इस्तेमाल करते. वे खाने की जगहों पर जाते और वहां जाकर अंग्रेजों की तरह बोलते और तरह-तरह की चीजें टेस्ट करते. जब उनका पेट भर जाता तो वे वहां से चलते बनते. दिलचस्प यह कि लोग उन्हें विदेशी समझ लेते थे और पैसे भी नहीं मांगते थे. वाकई अगर संघर्ष के दिन बहादुरी के साथ झेल लिए जाएं तो अच्छे दिन आने में भी देर नहीं लगती. अनुपम खेर की अगली फिल्म 'रांची डायरीज' जल्द ही रिलीज होने वाली है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com