विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2021

बच्चों की देशभक्ति का जज्बा देखकर अनुपम खेर हुए प्रभावित, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Video

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट शेयर की है. जिसमें कुछ बच्चे खुले दिल से मिलिट्री धुन बजा रहे हैं. बीच में एक नन्हा बच्चा उस पर कदमताल करता नजर आ रहा है. गांव के बच्चों के इस जज्बे को अनुपम ने सलाम किया है.

बच्चों की देशभक्ति का जज्बा देखकर अनुपम खेर हुए प्रभावित, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Video
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस कुछ ही दिन पहले गुजरा है. इस दिन भारत का हर नागरिक देशभक्ति का जज्बा अपने अपने तरीके से जाहिर करता है. शहरों में तो अब बैज या झंडे लगा कर देशभक्ति दिखाना फैशन सा बन गया है. पर गांवों में इस दिन के अब भी अलग अलग ही रंग दिखाई देते हैं. कुछ ऐसे रंग जो अक्सर चौंकाते हैं. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी इंस्टाग्राम पर ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं, और तारीफ करते नहीं थक रहे.

पोस्ट में क्या है खास?
अनुपम खेर की इस इंस्टा पोस्ट में कुछ गांव के बच्चे नजर आ रहे हैं, जो जुगाड़ से बने इंस्ट्रूमेंट्स पर संगीत बजा रहे हैं. किसी के हाथ में टीन का ड्रम है तो किसी के पास बांसुरीनुमा बांस. इन जुगाड़ के वाद्य यंत्रों से बच्चे आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की गीत बजा रहे हैं. बीच में खड़ा है एक नन्हा सा बच्चा. जिसके हावभाव देखकर आप भी उसके फैन हो जाएंगे. तकरीबन अपनी ऊंचाई जितना ही लंबा बांस पकड़कर बच्चा पूरे एटिट्यूड के साथ कदमताल कर रहा है. उसका ये अंदाज देखकर खुद अनुपम खेर भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है कि भारत के किसी गांव में बच्चे टीन के ड्रम्स के साथ मिलिट्री धुन बजा रहे हैं. उनकी संजीदगी काबिले तारीफ है. खासतौर से सबसे छोटे बच्चे की. आखिर में अनुपम लिखते हैं कि असली पावर दिल में होती है. इन बच्चों के जज्बे को सलाम.

बच्चों को मिली तारीफ
अनुपम खेर के इस वीडियो को कई लोगों ने पसंद किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 67 हजार 548 लोग देख चुके थे, और जी भर कर तारीफ भी कर रहे थे. कुछ इंस्टा यूजर्स ने ये तक दावा कर दिया कि ये वीडियो उन्हीं के गांव का है. आपको बता दें  अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anupam Kher Latest Insta Post, Anupam Kher Instagram, अनुपम खेर इंस्टाग्राम, Anupam Kher
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com