बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की हाल ही में नई किताब 'अनुपम खेर, यॉर बेस्ट डे इज टूडे (Anuapm Kher: Your Best Day Is Today)' रिलीज हुई है. जिसके प्रमोशन के लिए एक्टर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भी पहुंचे थे. बता दें, एक्टर अनुपम खेर एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही साथ ही काफी फेमस राइटर भी हैं. ऐसे में अनुपम खेर की नई किताब को लेकर फैन्स काफी एक्साइटिड थे. एक्टर ने अपनी एक किताब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी भेंट की. इस बात की जानकारी कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी. साथ ही अनुपम खेर का शुक्रियादा भी किया.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट को करते हुए एक्टर ने लिखा, "इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए धन्यवाद अनुपम खेर (Anupam Kher) सर. आपने किताब पर जो मेरी मां, पत्नी और बेटी का नाम लिखा है, वह काफी अच्छा है. मैंने अपनी मां और पत्नी को इसके बारे में बताया, वह बहुत खुश हैं. अनायरा जब बड़ी होगी तो वह भी बहुत खुश होगी."
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आगे लिखा, "हमारे साथ अपने जीवन के सबक साझा करने के लिए धन्यवाद." कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करते नजर आ जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं