सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth)' का पहला गाना 'विघ्नहर्ता (Vighnaharta Song)' रिलीज हो गया है. खल ही 'विघ्नहर्ता' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था. 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के हाई ऑन एनर्जी फेस्टिव डांस ट्रैक में सलमान खान, आयुष शर्मा और वरुण धवन हैं. टीजर को दर्शकों के लिए जारी करने के बाद, इसे बेहद पसंद किया जा रहा है और सितारों के विशाल प्रशंसकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया है. इस ट्रैक में वरुण और आयुष के जबरदस्त डांस मूव हैं.
सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के पहले गाने 'विघ्नहर्ता' ट्रैक की टोन और विसुअल्स शानदार हैं. सलमान खान ने इस सॉन्ग के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अंतिम की शुरुता बप्पा के आशीर्वाद के साथ. विघ्नहर्ता का सॉन्ग हुआ रिलीज.' इस सॉन्ग को अजय गोगावले ने गाया है और इसका म्यूजिक हितेश मोदक ने दिया है जबकि इसके लिरिक्स वैभव जोशी ने लिखे हैं.
#ANTIM ki shuruaat BAPPA ke Aashirwad ke saath.#Vighnaharta Song Out Nowhttps://t.co/xeVh7rT3ZI#AayushSharma @Varun_dvn @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial @ZeeMusicCompany #HiteshModak @vaibhavjoshee @mudassarkhan1 @AjayAtulOnline @chinni_prakash
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 9, 2021
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim) में सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे और इसे सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है और सलमा खान द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की कहानी एक पुलिस वले और अलग-अलग विचारधारा वाले गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी को बहुत ही जबरदस्त बताया जा रहा है. वैसे भी यह पहला मौका होगा जब सलमान खान और आयुष शर्मा एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं