
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखी और एक्टर के लिए इंसाफ की मांग की. अब हाल ही में अंकिता लोखंडे और एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे 'पटाया' में छुट्टियां एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इस पुराने वीडियो को रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में अंकिता और रश्मि खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में अंकिता लोखंडे (Ankit Lokhande) बीच पर खड़े हुए खूब मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में अंकिता, रश्मि से पूछती हैं, "हम कहां है रश्मि", जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, "पटाया, पानी के बीच में." वीडियो में अंकिता लोखंडे फिर पूछती हैं, "किसको पटाया", जिस पर एक्ट्रेस जवाब देते हुए कहती हैं, "तुझे पटाया." अंकिता और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के इस थ्रोबैक वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, रश्मि देसाई (Rashami Desai) जहां, बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से काफी लोकप्रिय हो गई थीं. जिसके बाद वह 'नागिन 4' में नजर आईं थीं. तो वहीं, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से तो लोगों के दिलों पर छाई ही थी, साथ ही उन्हें कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका' से भी काफी पहचान मिली थी. वहीं, दोनों का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं