विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

इस फिल्म से किया था एनिमल की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने डेब्यू, बजट के दोगुना की कमाई, लेकिन नहीं मिला फेम

तृप्ति ने एनिमल फिल्म में छोटा सा रोल किया है लेकिन वो इस छोटे से रोल के चलते ही लोगों के दिलों में बस गई हैं. तृप्ति की पहली फिल्म ने कमाई तो शानदार की थी लेकिन उस फिल्म से तृप्ति को पहचान नहीं मिल पाई थी.

इस फिल्म से किया था एनिमल की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने डेब्यू, बजट के दोगुना की कमाई, लेकिन नहीं मिला फेम
तृप्ति डिमरी की डेब्यू फिल्म ने की थी बजट से ज्यादा कमाई
नई दिल्ली:

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी सफलता हासिल कर चुकी है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के साथ साथ तृप्ति डिमरी का भी इम्पोर्टेंट रोल है. एनिमल की रिलीज के बाद से हर किसी की ज़ुबां पर तृप्ति डिमरी का ही नाम चढ़ा हुआ है. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि यह तृप्ति की पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले भी तृप्ति कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.  हालांकि पापुलैरिटी और पहचान इसी फिल्म से मिली है. इससे पहले कला और बुलबुल जैसी फिल्मों के जरिए तृप्ति अपनी एक्टिंग स्किल दिखा चुकी हैं. आपको बता दें कि तृप्ति ने 2017 में अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन कई सालों तक उनको सफलता नहीं मिल पाई. लेकिन एनिमल में उनके छोटे से रोल ने उनकी शोहरत सातवें आसमान तक पहुंचा दी है. 

 श्रीदेवी के साथ कर चुकी हैं फिल्म

तृप्ति डिमरी ने 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े,सनी देओल और बॉबी  देओल ने काम किया था. फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन देखा जाए तो इस फिल्म के जरिए तृप्ति को वो फेम नहीं मिल पाया जिसकी वो हकदार थीं. इसके बाद 2017 में ही उनकी फिल्म मॉम आई जिसमें वो  श्रीदेवी के साथ दिखीं. यहां भी तृप्ति को बड़ी लोकप्रियता और पहचान नहीं मिल पाई.  इसके बाद तृप्ति फिल्म लैला मजनू में भी नजर आईं. 

 इन फिल्मों में भी बिखरा था जादू 

लैला मजनू के बाद तृप्ति ने अनुष्का शर्मा की फिल्म बुलबुल में काम किया और तब जाकर लोगों की नजर उनकी एक्टिंग पर पड़ी. इसके बाद फिल्म कला में भी उनके किरदार और एक्टिंग स्किल को काफी सराहा गया. कला और बुलबुल दोनों ही अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन के तहत बनी थी और दोनों ही फिल्मों में तृप्ति का किरदार इस तरह निखर कर आया कि लोग उनकी तारीफें करने लगें. एनिमल में तृप्ति का रोल भले ही छोटा हो लेकिन उस छोटे से रोल में भी वो काफी कमाल कर गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com