बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने शनिवार 24 दिसंबर को अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके चाहने वालों ने जन्मदिन की बधाई दी. बहुत से फिल्मी सितारों ने अनिल कपूर को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी और उनसे जुड़ी खास यादों को भी शेयर किया है. मशहूर निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने भी उनसे जुड़ी खास याद को सोशल मीडिया पर शेयर किया और जन्मदिन की बधाई दी. अनिल कपूर के शेखर कपूर के सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में काम किया था.
ऐसे में उन्होंने अभिनेता के 66वें जन्मदिन के मौके पर बताया है कि मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर ने जो ड्रेस पहनी थी वह चोर बाजार से ली हुई थी. शेखर गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अनिल कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर ने पूरी फिल्म में वही जैकेट, वही शर्ट और ट्राउजर, वही टोपी और जूते पहने थे. इसमें से ज्यादातर चोर बाजार से हैं.'
In #MrIndia @AnilKapoor wore the same jacket, same shirt and trousers, same hat and shoes throughout the film. Most of it from Chor Bazaar. He still has the whole costume in the cupboard and 30 years later still fits him Anil, let's have a pic in that costume now. Happy Birthday
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) December 24, 2022
दिग्गज फिल्ममेकर ने आगे लिखा, 'उनके पास अभी भी यह पूरी ड्रेस अलमारी में है और 30 साल बाद भी वह अनिल के फिट आती है, जन्मदिन की शुभकामनाएं.' सोशल मीडिया पर शेखर कपूर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अनिल कपूर और फिल्ममेकर के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शनिवार अनिल कपूर ने अपने घर बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें कई फिल्मी सितारे शामिल हुआ. पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं