
बहन की शादी में स्मोक करती दिखीं अनन्या पांडे
अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. चिक्की पांडे और डीन पांडे की बेटी अलाना पांडे जल्द शादी कर रही हैं. अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए. अनन्या पांडे भी अपनी बहन की मेहंदी फंक्शन में बन ठनकर पहुंची थीं. हालांकि जब सेरेमनी की इनसाइड फोटो सामने आई तो अनन्या सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने लगीं. दरअसल, अनन्या की एक फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वे सिगरेट पीती दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें
वरुण धवन ने अनन्या पांडे का बनाया मजाक, वीडियो में बोले- मनीष मल्होत्रा को चाचू बुलाने से कोई फैशन एक्सपर्ट नहीं बनता
बहन अलाना की शादी में अनन्या फिल्मी स्टाइल में कर रही थीं डांस, तभी पापा चंकी पांडे की एंट्री ने लूट ली लाइमलाइट...VIDEO
खूबसूरती में अपनी मां से भी दस कदम आगे निकलीं सलमान की भांजी अलीजेह, अनन्या पांडे की बहन की शादी में यूं आईं नजर
अनन्या की ये तस्वीर देखकर फैन्स नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. अनन्या की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें वे हाथ में सिगरेट पकड़ी नजर आ रही हैं. अनन्या की इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने भी तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कुछ ने जहां एक्ट्रेस की सेहत को धयान में रखते हुए इसे अच्छा नहीं बताया, तो वहीं कुछ लोग अनन्या को ट्रोल करने लगे.

रेडिट वेबसाइट पर अनन्या पांडे की स्मोक करती हुई फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैन्स शॉक्ड रह गए हैं. फोटो में अनन्या बकायदा हाथ में सिगरेट लिए कश लेती दिख रही हैं. इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, "मेरी अनन्या ऐसा नहीं कर सकती". तो एक अन्य ने लिखा है, "दिमाग तो होता नहीं इन लोगों के पास बस कूल दिखना है". एक और यूजर लिखते हैं, "मैं तो हैरान रह गया हूं". इस तरह से लोगों के इस फोटो पर ढेरों रिएक्शन आए हैं.