महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शनिवार को एक ट्वीट में आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या भारतीय यात्रियों द्वारा हवाई अड्डों पर व्हीलचेयर की जरूरत को झूठमूठ में बताया जाता है. इस प्रश्न के बाद से उनके फॉलोअर्स के बीच बहस छिड़ गई है. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Twitter) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया , इसमें उन्होंने लिखा, "अधिकांश हवाईअड्डों पर केवल भारत से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में काफी संख्या में व्हीलचेयर प्री-ऑर्डर किए गए हैं. यह जानने की कोशिश कर रहा हूं क्यों?"
Only flights to&from India at most airports have so many wheelchairs pre-ordered. Trying to figure out why. 1) Do elderly Indians travel more than others? 2) Do we have more infirm/unfit people? 3) Are we just jugaadus who order wheelchairs to get faster access through queues!? pic.twitter.com/eyIm5O4KB1
— anand mahindra (@anandmahindra) November 2, 2019
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सवाल करते हुए लिखा, "क्या बुजुर्ग भारतीय अन्य लोगों से अधिक यात्रा करते हैं?, हमारे पास अधिक कमजोर/अयोग्य व्यक्ति हैं? क्या हम सिर्फ जुगाड़ू हैं, जो व्हीलचेयर का इस्तेमाल तेजी से पहुंचने के लिए करते हैं." आनंद महिंद्रा के इस सवाल पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शाहरुख को बर्थडे पर सलमान खान ने यूं किया विश, Video शेयर कर कहा- इंडस्ट्री के किंग खान...
इसके जवाब में, कुछ यूजर्स ने जहां एक ओर इन व्हीलचेयर को भारतीयों द्वारा किया गया 'घोटाला' करार दिया, वहीं अन्य लोगों ने कहा कि व्हीलचेयर सहायता उन बच्चों के माता-पिता के लिए एक वरदान है जो देश के बाहर बसे हैं. बता दें, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर ऐसे मुद्दे जनता के सामने रखते हैं, जिन पर कोई विचार नहीं करता. इस बार भी उनका ये प्रयास सफल हुआ.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं