
अमिताभ बच्चन ने शेयर की फोटो
खास बातें
- अमिताभ बच्चन ने शेयर की फोटो
- सेट पर ऊंघते आए नजर
- केबीसी 13 जल्द होने वाला है रिलीज
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकारों में से हैं. वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं उन्हें कभी अपने बाबूजी की कविताओं को रिकॉर्ड करते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं, अब तो कौन बनेगा करोड़पति 13 का भी आगाज होने वाला है. ऐसे में उसकी तैयारियां भी जोर-शोर से है. इस सब व्यस्तता के बीच जाहिर है थकान तो होगी है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह सेट पर ऊंघते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
कोलकाता की श्रुति डोगरा ने KBC 14 में 50 लाख तक खत्म कर दी सारी लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
फोटो में दिख यह बच्चा है बड़ा एक्टर, पापा- मम्मी भी रह चुके हैं सुपरस्टार्स तो वाइफ है मिस वर्ल्ड और टॉप एक्ट्रेस, आपने पहचाना ?
फोटो में दिख रही यह बच्ची है सबसे स्टाइलिश स्टारकिड, बॉलीवुड शहंशाह और कपूर खानदान से है इसका गहरा कनेक्शन, आपने पहचाना ?
प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन को दूर रहते हुए भी निक जोनस ने बना दिया खास, देसी गर्ल ने शेयर कीं Photos
अमिताभ बच्चन ने शेयर की फोटो
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Instagram) ने शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अमिताभ बच्चन बैठे हैं और जम्हाई लेते नजर आ रहे हैं. यानी उन्हें नींद सता रही है. अमिताभ बच्चन ने इस फोटो के साथ दिए कैप्शन में ऊंघने की वजह भी बता दी है, उन्होंने लिखा है, 'होता है...जब आप पूरे समय काम करते रहते हैं...' इस तरह उन्होंने बता दिया है कि बिजी रहने की वजह से उन्हें नींद आ रही है.
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में