
कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ रहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार को एक बार फिर देशवासियों को इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहने के लिए थैंक्स कहा. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, "हम आपका प्यार देखते हैं, हम आपकी प्रार्थना सुनते हैं, हम अपने हाथ जोड़कर आपका आभार व्यक्त करते हैं धन्यवाद" अमिताभ ने अपने परिवार के साथ शेयर की अपनी तस्वीर के साथ ये ट्वीट किया. इस तस्वीर में बच्चन परिवार वे सभी लोग दिख रहे हैं जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
T 3598 - We see your love .. we hear your prayers .. we fold our hands ???????????????? .. in gratitude and thanks ! pic.twitter.com/PMMCRMS4FT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 18, 2020
बता दें कि कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के बाद से अमिताभ (77) और उनके बेटे अभिषेक (44) 11 जुलाई से नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
हीं अभिताभ की पुत्रवधू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी को कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के लगभग एक सप्ताह बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया. ऐश्वर्या और उनकी बेट दोनों मां-बेटी बृहस्पतिवार तक घर पर आइसोलेशन में थीं. अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वे सभी (अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या ) ठीक हैं. उन पर *इलाज का अच्छा असर हो रहा है. वे आइसोलेशन में हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हो सकता है कि एक या दो दिन अस्पताल में रहें.''
T 3594 (i) -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 14, 2020
pristine white their layered dress ; dedicated to serve they be ; god like incarnations they ; companions of the sufferer they ; erased they their ego have ; to us they have embraced in care ; they be the divine destination ; they fly the flags of humanity ... pic.twitter.com/kTlROPIn4u
सूत्र ने कहा, ‘‘ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) को खांसी थी. वह अब ठीक हैं. ऐश्वर्या और उनकी बेटी को कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहना होगा.'' संक्रमित होने का पता चलने के बाद से अमिताभ बच्चन नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में अपने प्रशंसकों को अवगत करा रहे हैं. अमिताभ ने शुक्रवार शाम में ट्विटर पर लिखा, ‘‘सुख-दु:ख में आप लोगों ने, हमारे प्रियजनों, शुभेच्छुओं, प्रशंसकों ने हमें ढेर सारा प्यार, स्नेह और दुआएं दी हैं। हम अस्पताल के प्रोटोकॉल और पाबंदियों के हालात में आप सभी के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार जताते हैं.''
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं