विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए बॉलीवुड की नई जुगत, घटाए टिकटों के दाम, अब अमिताभ की फिल्म पर बम्पर छूट

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म गुड बाय में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. अमिताभ बच्चन की फिल्म गुड बाय इस शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.

दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए बॉलीवुड की नई जुगत, घटाए टिकटों के दाम, अब अमिताभ की फिल्म पर बम्पर छूट
दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए बॉलीवुड की नई जुगत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म गुड बाय में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. अमिताभ बच्चन की फिल्म गुड बाय इस शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में बिग बी ने अपनी इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खास तोहफा दिया है. उन्होंने गुड बाय की ओपनिंग डे की टिकट को एक समान रखने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. 

तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बिग बी कहते हैं, 'नमस्कार मैं हूं अमिताभ बच्चन, हमारी फिल्म आ रही है 7 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में. हमने मिलकर फैसला किया है कि 7 अक्टूबर को गुड बाय फिल्म के दाम कुछ स्पेशल हों. 150 रुपये. तो जाइए अपने परिवार के साथ नजदीकी सिनेमाघरों में, वहीं मिलते हैं आपसे.'

अमिताभ बच्चन के इस वीडियो से साफ जाहिर है कि फिल्म गुड बाय की टिकट उसके पहले 150 रुपये होगी. सोशल मीडिया पर बिग बी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस और दर्शक उनके इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि गुड बाय से पहले अन्य फिल्म के मेकर्स भी अपनी फिल्म की टिकटों के दाम कर चुके हैं. वहीं फिल्म गुड बाय में अमिताभ बच्चन के साथ साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम रोल में हैं. गुडबाय जिंदगी, परिवार और रिश्तों पर आधारित एक इमोशन से भरपूर फिल्म होगी.

Watch: मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर दिखाए कमाल के डांस मूव्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पत्नी से अलग होने की रूमर्स के बीच फरदीन खान ने बच्चों के साथ ना रहने पर की बात, बोले- यह आसान नहीं है...
दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए बॉलीवुड की नई जुगत, घटाए टिकटों के दाम, अब अमिताभ की फिल्म पर बम्पर छूट
मेट्रो में भजन-कीर्तन देख हैरान रह गईं पूजा भट्ट, बोलीं - इसकी इजाजत कैसे मिल सकती है
Next Article
मेट्रो में भजन-कीर्तन देख हैरान रह गईं पूजा भट्ट, बोलीं - इसकी इजाजत कैसे मिल सकती है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com