आप उस शब्द को जानते हैं जिसे कोई भी बच्चा सबसे पहले बोलता है और अनंत तक उसके साथ रहता है. लगे ना सोचने. बेशक यह शब्द हम सबके लिए बेहद जरूरी है. इस शब्द के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है. बेशक आप हमारा इशारा समझ गए होंगे. इस शब्द के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स को रू-ब-रू कराया है. 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया था. इस खास मौके पर बिग बी ने एक कविता शेयर की है. जिसमें उन्होंने मां एक शब्द बताया है जो हम सब पहले बोलते हैं और हर मुश्किल आने पर भी हमारे मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकलता है और वो है मां. अपनी वीडियो में अमिताभ बच्चन ने मां का बहुत ही खूबसूरती से वर्णन किया है.
वीडियो में मां और बच्चे का रिश्ता दिखाया गया है. साथ ही अमिताभ बच्चन की अपनी मां के साथ बचपन की भी तस्वीर है. वो कहते हैं, 'मां ... मत सोचो ये क्या जल्दी है, मत सोचो ये क्यों कहना है. बस सुनने को बेताब है वो, मां से कह दो जो कहना है, मां से कह दो जो कहना है... सांसों में भर लो वो खुशबू जो उस आंचल से आती है, सांसों में भर लो वो खुशबू जो आंचल से आती है. यादों में कर लो कैद वो पल, जब मां तुमको सहलाती है. पत्तों पे चमकती बूंद है मां. पत्तों पे चमकती बूंद है मां उसे हर दम कहां ठहरना है. जल्दी कह दो, जो कहना है... मां से कह दो जो कहना है. मां छाया है, मां रक्षक है, साया है मां है नेक दुआ...मां से बढ़कर इस जग में सुंदर अब तक कौन हुआ. बगिया का खिलता फूल है मां उसे हरदम यहां महकना है, बगिया का खिलता फूल है मां उसे हरदम यहां महकना है. मां से कह दो जो कहना है, जल्दी कह दो जो कहना है.'
T 5009 - माँ ! हमारा पहला शब्द जो हम बोलते हैं, और जो अनंत तक रहता है ! ???????? pic.twitter.com/gt2AWxiU3K
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2024
बिग बी ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मां! हमारा पहला शब्द जो हम बोलते हैं, और जो अनंत तक रहता है. बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- लव यू सर जी. वहीं एक ने अमिताभ बच्चन की उनकी मां के साथ पुरानी फोटो शेयर की हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि 2989 में नजर आने वाले हैं. इससे पहले वो टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ गणपत में नजर आए थे. बिग बी के पास अभी प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं