बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हाल ही में बॉलीवुड के महानायक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह और कैटरीना कैफ साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि यह फोटो उन्हें अचानक मिल गई. इसके साथ ही एक्टर ने कैटरीना कैफ की जमकर तारीफें भी कीं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा साझा की गई इस फोटो में जहां एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं तो वहीं बिग बी भी शेरवानी पहनकर पारंपरिक लुक में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "अचानक हमें एक तस्वीर मिल गई है. ढूंढा नहीं हमने, पन्ना पलटते ही मिल गई है. सोचा, देवी जी गहनों में अच्छी लग रही हैं. नीचे बैठे मान्यवर हम ही हैं, हमी हैं." बता दें कि बीते साल कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ एक ज्वैलरी ऐड की शूटिंग की थी. इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि फोटो उस विज्ञापन से ही जुड़ी हुई है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. शो में अमिताभ बच्चन का अंदाज वाकई देखने लायक होता है. कौन बनेगा करोड़पति से इतर एक्टर जल्द ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'चेहरे' फिल्म शामिल है. वहीं, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द फोनभूत में भी दिखाई देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं