विज्ञापन

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने जब नाना की पॉपुलैरिटी का उठाया था फायदा! बिग बी बोले- बहुत ही श्याने आदमी है...

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य ने नाना के नाम पर विदेश में दो साल तक फ्री में खाना खाया, इस किस्से का जिक्र खुद अमिताभ बच्चन ने केबीसी में किया.

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने जब नाना की पॉपुलैरिटी का उठाया था फायदा! बिग बी बोले- बहुत ही श्याने आदमी है...
अमिताभ बच्चन ने सुनाया नाती अगस्त्य की होशियारी का किस्सा
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन माने जाते हैं. उन्होंने अपने दौर में ढेर सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. अमिताभ ने एक्शन के साथ साथ कॉमेडी में भी कमाल किया है. इसके साथ साथ अमिताभ बच्चन अपने क्विज शो केबीसी में भी कॉमेडी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उनको जब भी मौका मिलता है वो अपने फनी किस्से मेहमानों के साथ शेयर करते हैं. इससे माहौल काफी मजेदार हो जाता है. पिछले दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 के सितारे कार्तिक आर्यन और विद्या बालन जब केबीसी में आए तो अमिताभ ने उनके साथ काफी हंसी मजाक किया. इस बार उन्होंने अपने नाती अगस्त्य को लेकर एक बेहद रोचक किस्सा सुनाया जिसे सुनकर कार्तिक और विद्या की हंसी बंद नहीं हो पाई.

शेयर किया मजेदार किस्सा

अगस्त्य ने पूछा कि ये खाने की चीज क्या है. इस पर वो शख्स बोला कि इसका नाम अमिताभ बच्चन है.  अमिताभ ने कहा कि अगस्त्य बहुत ही श्याने आदमी है. उन्होंने कहा कि वो डिश दीजिए. उस आदमी ने डिश दी और अगस्त्य ने खा ली. डिश खाने के बाद अगस्त्य ने कहा कि तुमको मालूम है कि ये मेरे नाना है. उस आदमी ने कहा कि क्या कुछ भी फेंक रहे हो. इस पर अगस्त्य ने झट से मोबाइल निकाला और ढेर सारी फोटो दिखा दीं. इसके बाद अगस्त्य दो साल तक वहां फ्री में खाना खाते रहे.

श्वेता नंदा के बेटे हैं अगस्त्य

आपको बता दें कि अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं. उनकी बड़ी बहन नव्या नवेली नंदा है. अगस्त्य ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क में की और इसके बाद वो मुंबई वापस आ गए. अगस्त्य ने अपना बॉलीवुड डेब्यू मेघना गुलजार की फिल्म द आर्चीज से किया था. इस फिल्म में और भी कई स्टार किड्स थे. इसके बाद उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. अगस्त्य ने श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस साइन की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com