विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2023

World Cup 2023: आज टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप, इस वजह से मिली पक्की गारंटी !

अहमदाबाद में इस वक्त माहौल टाइट है. हर तरफ केवल एक ही टेंशन है कि पूरे टूर्नामेंट की तरह इस फाइनल मैच में भी इंडिया जीत कर ही लौटे.

World Cup 2023: आज टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप, इस वजह से मिली पक्की गारंटी !
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

पूरे देश की नजर इस वक्त अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर है. वर्ल्ड कप फाइनल मैच हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. इस हाई वोल्टेज मैच के लिए दीपिका पादुकोण उनके पिता प्रकाश पादुकोण और रणवीर सिंह, अनिल कपूर, दग्गुबाती वेंकटेश अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. दीपिका को टीम इंडिया की जर्सी पहने देखा गया जिसकी पीठ पर 'डीपी' लिखा हुआ था. रणवीर सिंह भी उनके साथ शामिल हुए और तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट को नीले और सफेद जैकेट के साथ पेयर किया.

खबर थी कि अमिताभ बच्चन भी मैच देखने के लिए जाने वाले हैं. लेकिन लेटेस्ट अपडेट ये है कि बिग बी इस मैच को देखने के लिए नहीं पहुंचे. पहले कहा जा रहा था कि वो रजनीकांत के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच देखेंगे. इस बीच अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया के लिए एक मैसेज शेयर किया है. उन्होंने यह मैसेज अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट से दिया. सोनी ने केबीसी प्रोमो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया: "अमिताभ बच्चन भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं."

वीडियो में अमिताभ ने कहा, "प्रिय रोहित और टीम इंडिया...आज वह दिन है जिसके लिए आपने और आपकी टीम ने कई सालों से कड़ी मेहनत की है और आप तैयार भी हैं. आपके साथ-साथ पूरे देश को इस दिन का इंतजार था. हम सभी टीम इंडिया के हर खिलाड़ी से कहना चाहते हैं कि आज जब आप मैदान पर होंगे तो हम 140 करोड़ भारतीय भी आपके साथ होंगे. आज पूरे देश की सांसें इन 11 खिलाड़ियों की सांसों से होंगी. आज 140 भारतीयों का हौसला आपके साथ मैदान में आएगा. मैदान पर हर भारतीय की ऊर्जा आपके साथ होगी और जब आप विश्व कप को अपनी बाहों में लेंगे तो 140 भारतीय गर्व से कहेंगे, 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा'. वीडियो के अंत में 'ऑल द बेस्ट टीम इंडिया' लिखा हुआ था.

बता दें कि सेमी फाइनल में जीत के बाद बिग बी ने ट्वीट किया था कि जब वो मैच नहीं देखते तो हम जीत जाते हैं...इसके बाद लोग उनसे अपील करने लगे थे कि मैच ना देखें. अब ऐसा लग रहा है कि बिग बी ने जनता की बात मान ली है और टीम इंडिया को जिताने के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: