विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2025

जब अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को लगाई थी डांट, घर पहुंचते ही बोले - डायलॉग बोलने आते नहीं तुम्हें...

अभिषेक ने हाल ही में फिल्मों में 25 साल पूरे किए हैं. उन्होंने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वह अगली बार कालीधर लापता में नजर आएंगे, जिसका प्रीमियर 4 जुलाई को जी5 पर होगा.

जब अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को लगाई थी डांट, घर पहुंचते ही बोले - डायलॉग बोलने आते नहीं तुम्हें...
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की वो यादगार राइड
Social Media
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर सरकार में स्क्रीन स्पेस शेयर किया. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अभिषेक ने याद किया कि कैसे शूटिंग के पहले दिन वह डर गए थे, जब उन्हें अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करनी थी. बाद में उन्हें अपनी कार के अंदर अमिताभ से डांट पड़ी, जिससे वह 'टूट गए'. बातचीत के दौरान, अभिषेक ने उस घटना को याद किया और कहा, "पहली बार हमने सरकार के लिए एक साथ शूटिंग की थी. रामू (राम गोपाल वर्मा) ने कहा कि हम कुछ टेस्ट शूट करेंगे और फिर मैं बंटी और बबली की शूटिंग करने जा सकता हूं. यह सितंबर 2004 की बात है. पहले दिन, मैं घबरा रहा था और पसीना आ रहा था. उन्होंने मुझसे कहा, 'शंकर', और मुझे बस इतना करना था कि पीछे मुड़कर कहना था, 'जी?' मैं डर गया, मैं सचमुच कांप रहा था. उनका ऐसा ही असर होता है."

‘इसीलिए मैंने इतने साल मेहनत की…'

उन्होंने आगे बताया कि शूटिंग खत्म हो गई और वो जाकर अपनी वैनिटी वैन में बैठकर इंतजार करने लगे कि पापा सेट से निकल जाएं तो वो निकलें लेकिन ऐसा हुआ नहीं. क्योंकि अमिताभ ने उनकी वैनिटी वैन पर दस्तक दी और कहा कि दोनों साथ में घर चलते हैं. अभिषेक ने बताया कि पापा के साथ वो ड्राइव कैसी रही. 

उन्होंने कहा, "पूरा रास्ता बिल्कुल खामोशी में बीता. वह बस सीधे देख रहे थे. जब वे अपने बंगले के ड्राइववे में पहुंचे, तो स्टाफ बाहर निकल गया और उन दोनों को कार में अकेला छोड़ दिया. वह वहीं बैठे रहे और फिर, 48 फ्रेम में, वह मेरी ओर मुड़े, ‘इसीलिए मैंने इतने साल मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया लिखा? डायलॉग बोलना नहीं आता तुम्हें.' जिस तरह से उन्होंने मेरी तरफ देखा, मुझे लगा जैसे मैंने किसी की हत्या कर दी हो. उन्होंने मुझे पूरी तरह बर्बाद कर दिया.” 

अभिषेक ने हाल ही में फिल्मों में 25 साल पूरे किए हैं. उन्होंने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वह अगली बार कालीधर लापता में नजर आएंगे, जिसका प्रीमियर 4 जुलाई को जी5 पर होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com