विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2021

Amitabh Bachchan ने बताए सर्जरी के पूरे डिटेल्स, बोले- अभी मुझे 3-3 अक्षर दिखाई दे रहे हैं और...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सर्जरी को लेकर अपने ब्लॉग पर सारे डिटेल्स दिए हैं और अपने अनुभव के बारे में भी जानकारी दी है.

Amitabh Bachchan ने बताए सर्जरी के पूरे डिटेल्स, बोले- अभी मुझे 3-3 अक्षर दिखाई दे रहे हैं और...
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्लॉग में दी सर्जरी की जानकारी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सर्जरी को लेकर अपने ब्लॉग पर सारे डिटेल्स दिए हैं और अपने अनुभव के बारे में भी जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने इस ब्लॉग में खुलासा किया है कि उनकी आंखों की सर्जरी हुई है, लेकिन किस तरह की सर्जरी हुई है, इस बारे में उन्होंने कोई डिटेल जारी नहीं किए हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में लिखा है, 'मुझे लेकर आपकी चिंता और शुभकामनाओं को लेकर धन्यवाद...इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और इसे सटीक तरीके से संभालने की जरूरत होती है. जो भी बेस्ट है वह किया जा रहा है और उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. विजर और रिकवरी धीमी और काफी मुश्किल है इसलिए अगर टाइपिंग की गलतियां होती हैं तो उन्हें माफ कीजिएगा. अभी मुझे गैरी सोबर्स जैसा फील हो रहा है. वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर और उनकी कहानी के बारे में मुझे याद आ रहा है. उनके बारे में एक कहानी सुनी गई है, यह कितनी सच है या काल्पनिक इस बारे में नहीं कहा जा सकता.'

राहुल वैद्य ने पहनी रुबीना दिलैक जैसी स्वेटशर्ट तो फैन्स ने किया ट्रोल, बोले- नकलची...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Blog) आगे लिखते हैं, '...एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के साथ एक क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज टीम बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थी और गेम हारते हुए नजर आ रहे थे. गैरी सोबर्स ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और आखिरकार, अपनी रम की बोतल खोली और थोड़ी सी पी ली. जब बल्लेबाजी करने की बारी आई तो उन्होंने अपना सबसे तेज शतक जड़ा. जब उनसे पूछा कि उन्होंने यह कैसे किया...तो उन्होंने बताया कि जब मैं मैदान में खेल रहा था तो मुझे 3 गेंदें नजर आ रही थीं, और मैं बीच वाली मार रहा था.!!!'

Sunny Leone ने ग्लैमरस फोटो शेयर कर पूछा 'मुझसे शादी कर करोगे' तो फैन बोला- अब्बा नहीं मानेंगे...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा, 'मेरी आंख की हालत भी कुछ ऐसी ही है...मुझे हर शब्द के लिए 3-3 अक्षर दिख रहे हैं और मैं बीच वाला दबा रहा हूं...सबको मेरा प्यार...प्रगति धीमी है...और अभी दूसरी आंख भी बाकी है...इसलिए लंबी दौड़ है...उम्मीद है कि मेरी अगली फिल्म के शेड्यूल के शुरू होने से पहले सब अच्छा हो जाएगा. विकास बहल के साथ नई फिल्म 'गुडबाय' है...'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, अमिताभ बच्चन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com