विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2024

जब अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों नाम से हटा लिया था श्रीवास्तव, नहीं तो आज बच्चन नहीं अमिताभ श्रीवास्तव होते बिग बी

आपको ये जान कर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन का असली नाम अमिताभ बच्चन नहीं है बल्कि उनका रियल नेम कुछ और था.

जब अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों नाम से हटा लिया था श्रीवास्तव, नहीं तो आज बच्चन नहीं अमिताभ श्रीवास्तव होते बिग बी
अमिताभ बच्चन के नाम की कहानी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के वो सितारे हैं जिसकी तरफ हर कोई बड़ी ही शान से देखता है. उन्हें भगवान ने शानदार आवाज और दमदार पर्सनेलिटी से नवाजा है. एक्टिंग का टैलेंट भी इस कदर कूट कूट कर भरा है कि उन्हें लोग सदी के महानायक के नाम से जानते हैं. सिर्फ उनकी शख्सियत ही हटके नहीं है बल्कि उनका नाम भी सबसे अलग है. उनके और उनके परिवार के अलावा आप शायद ही ऐसे किसी शख्स को जानते हों जो बच्चन सरनेम का इस्तेमाल करते हों. आपको ये जान कर हैरानी होगा कि ये अमिताभ बच्चन का असली सरनेम नहीं है. एक इंटरव्यू में खुद बिग बी ने इस बात का खुलासा किया था कि क्यों वो इस सरनेम का इस्तेमाल करते हैं और इसके बारे में क्या सोचते हैं.

ये है असली सरनेम

बॉली स्पियर इनसाइडर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने अमिताभ बच्चन का ये पुराना इंटरव्यू शेयर किया है. इसमें वो होस्ट से अपने सरनेम के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं. इस वायरल क्लिप को आप गौर से सुनेंगे तो जान जाएंगे कि अमिताभ बच्चन का असली सरनेम बच्चन नहीं श्रीवास्तव है. अपना ओरिजनल सरनेम छोड़ कर ये यूनिक सरनेम अपनाने की भी उन्होंने खास वजह बताई और कहा कि इस बात पर खुद को गौरवशाली महसूस करते हैं कि वो घर के पहले बच्चे हैं जो इस सरनेम के साथ पैदा हुए और इसे आगे बढ़ाया.

इस वजह से बदला सरनेम

अमिताभ बच्चन के मुताबिक उनके पिता हरिवंश राय जो पेन नेम यूज किया करते थे उसे ही उन्होंने सरनेम बनाया. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन एक दिग्गज कवि हैं. वे अपनी कविताओं में बच्चन नाम का उपयोग करते थे. जब अमिताभ बच्चन का एडमिशन स्कूल में हुआ तो उन्होंने ही सरनेम बच्चन लिखवाया. उनकी सोच ये थी कि इससे कोई उनकी जाति नहीं जान सकेगा. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के पिता कायस्थ और मां सिख थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com