विज्ञापन

अमिताभ बच्चन को दो दिन में ही समझ आ गया सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, लिखा- कम बोलो...

अमिताभ बच्चन दो दिन से लगातार कोशिश कर रहे थे कि किसी तरह से सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकें. आखिर दो दिन बाद बिग बी के हाथ फॉलोअर्स बढ़ाने का मंत्र लग ही गया है.

अमिताभ बच्चन को दो दिन में ही समझ आ गया सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, लिखा- कम बोलो...
अमिताभ बच्चन ने सीखा फॉलोअर्स बढ़ाने का मंत्र
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं और वह एक्स (ट्विटर) पर फैन्स से अपनी जिंदगी की बातें भी शेयर करते हैं. कुछ दिन पहले बिग बी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी और फॉलोअर्स ना बढ़ने पर चिंता जताई थी. उन्होंने फैन्स से फॉलोअर्स बढ़ाने का फॉर्मूला भी पूछा था. अमिताभ बच्चन ने 14 अप्रैल को एक्स पर लिखा था, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है. कोई उपाय हो तो बताइए.' अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आए थे और फैन्स ने उन्हें मजेदार सुझाव भी दिए थे.

जब ढेर सारे सुझाव आए तो अमिताभ बच्चन ने इन सुझाव को लेकर 15 अप्रैल को एक्स पर एक पोस्ट लिखी. बिग बी ने लिखा, 'धन्यवाद उन सबका जिन्होंने मदद के कई एग्जाम्पल बताए कि फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं. क्षमा चाहता हूं, एक भी काम नहीं आया.' इस तरह उनके इस मजेदार पोस्ट पर भी फैन्स ने दिल खोलकर प्यार बरसाया. 

इस सब के बीच फिर अमिताभ बच्चन की एक्स पर एक पोस्ट आई और इसमें इशारा मिल गया कि उन्हें फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करना होगा. बिग बी ने एक्स पर लिखा, 'समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का, कम बोलो, कम लिखो.' इस तरह 82 वर्षीय अमिताभ को दो दिन के अंदर ही सब कुछ समझ आ गया कि एक्स पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने हैं. वैसे भी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं जिनकी फिल्म 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. उनकी ये फिल्म कल्कि 2898 एडी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: