Amitabh Bachchan Net Worth: अमिताभ बच्चन अस्सी साल की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन उनकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही. इस उम्र में भी वो फिल्मों से लेकर रियलिटी शो और एड्स की दुनिया में भी एक्टिव हैं. अब भी हर साल वो इतनी कमाई कर लेते हैं कि नए नए युवा स्टार्स उनका मुकाबला भी नहीं कर सकते. ये खुलासा उनकी पत्नी जया बच्चन से जुड़े एक दस्तावेज से हुआ है. ये दस्तावेज है चुनावी नामांकन जो जया बच्चन ने हाल ही में दाखिल किया है. इस नामांकन के पर्चे में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नेटवर्थ सहित उनकी सालाना कमाई का भी जिक्र है. चलिए आपको भी बताते हैं कि दोनों कितनी बड़ी मिल्कियत के मालिक हैं.
पिछले साल की कमाई
अमिताभ बच्चन ने पिछले साल 273 करोड़ रुपये की कमाई की. जया बच्चन के राज्यसभा के लिए भरे गए चुनावी नामांकन से इस बात का खुलासा हुआ है. अपने एफिडेविट में उन्होंने जानकारी दी है कि उन दोनों के पास यानी कि बच्चन परिवार के पास चल संपत्ति है कुल 800.49 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति है 200.14 रुपये इस हिसाब से देखा जाए तो दोनों मिलकर 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. कैश की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास 12.75 लाख रुपये हैं और जया बच्चन के पास कुल 57 हजार रुपये कैश हैं.
अमिताभ-जया की कमाई
जया बच्चन ने जो डिटेल दिए हैं उसके मुताबिक अमिताभ बच्चन ने 2022-23 में कमाए 273.74 करोड़ रु., 2020-21 में उनकी कमाई थी 226.30 करोड़ और 2019-20 में 152.19 करोड़ रुपये और 2018-19 में 193.66 करोड़ रु. की कमाई की. अमिताभ बच्चन के पास 17 करोड़ 66 लाख रुपये से ज्यादा की लग्जरी कारें भी हैं इसके अलावा वो 54 करोड़ 77 लाख रुपये की ज्वैलरी के मालिक भी हैं. ये बात अलग है कि जया बच्चन सालाना कमाई के मामले में अपने पति से काफी ज्यादा पीछे हैं. उन्होंने साल 2022-23 में 1.63 करोड़ रुपये ही कमाए. गाड़ियों की बात करें तो उनके पास 9.82 लाख रुपये की गाड़ियां हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं