Amitabh Bachchan and Rekha Old Pics: अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्मों में कैमेस्ट्री बॉलीवुड फैंस के दिलों पर राज करती है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो फैंस की यादें ताजा कर देती हैं. इसी बीच ट्विटर पर अमिताभ और रेखा स्टारर फिल्म दो अनजाने के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. वहीं इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. इन खास तस्वीरों को देखकर आप भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएं.
अमिताभ बच्चन के साथ दो अनजाने की शूटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया ने यूजर ने लिखा, थ्रोबैक तस्वीर अमितजी! सेंट पॉल्स स्कूल दार्जिलिंग में #DoAnjane की शूटिंग के दौरान. अपने भाई देबाशीष बनर्जी के साथ, दायें से दूसरा. आशा है कि यह कुछ खूबसूरत यादें वापस लाएगा. अपने दाहिनी ओर शरारती लड़के को देखें. ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में अमिताभ बच्चन का 70s का लुक देख फैंस की यादें ताजा हो रही हैं.
@SrBachchan Throwback pic Amitji! During the shooting of #DoAnjane at St.Pauls School Darjeeling. With my brother, Debasish Banerjee, second from the right. Hope it brings back some beautiful memories :) Look at the naughty boy to your right :D pic.twitter.com/W43fJfBqLZ
— Dalia Halder (@daliahalder) December 8, 2018
दूसरी वायरल तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ प्रेम चोपड़ा शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों कार में बैठे हुए हैं. जबकि यह शूटिंग की तैयारी के समय की तस्वीर लग रही है.
(1976) Do Anjaane
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) June 12, 2019
Amitabh Bachchan & Prem Chopra during the shoot. @SrBachchan pic.twitter.com/R5BmgGuB4S
इस तस्वीर को देखकर फैंस भी सवाल पूछे बिना नहीं रह पा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर मुक्कदर का सिकंदर में अमिताभ बच्चन और रेखा की एक रोमांटिक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों की कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
Amitabh Bachchan and Rekha in 'Muqaddar Ka Sikandar' (1978) pic.twitter.com/qg0pfp6TSo
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) March 10, 2023
बता दें, दो अनजाने फिल्म 1976 में आई थीं, जिसे करीब 47 साल हो गए हैं. वहीं इस फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, प्रेम चोपड़ा और एक्टर ब्रह्मचारी नजर आए थे. वहीं इस फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर आज भी छाए रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं