
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से भाषा को लेकर विवाद जोरों पर है. खासतौर से ठाकरे ब्रदर्स यानी कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक मंच पर आने के बाद ये विवाद हिंदी वर्सेज मराठी हो गया है. क्या इसका असर बॉलीवुड पर भी पड़ेगा. इस सवाल का जवाब फिलहाल कोई नहीं दे सकता. लेकिन भाषाओं के बीच सामंजस्य कैसे बिठाया जाए, फिल्म एक्टर आशुतोष राणा ने इस सवाल का जवाब बहुत खूबसूरती से दिया है. फिल्म हीर एक्सप्रेस के ट्रेलर लॉन्च पर उनसे मराठी और हिंदी भाषा को लेकर सवाल हुआ. तब जिस तरह से उन्होंने रिएक्ट किया वो वाकई काबिले तारीफ है.
आशुतोष राणा का जवाब
फिल्म हीर एक्सप्रेस के ट्रेलर लॉन्च पर आशुतोष राणा से मराठी भाषा पर सवाल हुआ. तब उन्होंने मराठी में ही जवाब दिया और कहा कि मेरी बाइको मराठी है. इसके बाद उनसे पूछा गया है कि बाहर भाषाओं को लेकर इतना विवाद है. आप घर पर क्या करते हैं. इस सवाल पर आशुतोष राणा ने कहा भाषा संवाद का विषय होती है. भाषा कभी भी विवाद का विषय नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि भारतवर्ष बहुत अद्भुत और परिपक्व देश है, जहां पर इसने सारी चीजों को स्वीकार किया है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत देश संवाद में विश्वास रखता है भारत देश कभी भी विवाद में विश्वास नहीं रखता है. उनके इस जवाब पर काफी तालियां भी बजी.
ट्रेलर लॉन्च पर दिखे सितारे
फिल्म हीर एक्सप्रेस के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान आशुतोष राणा से ये सवाल हुए. इस दौरान मंच पर संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर भी नजर आए. साथ ही फिल्म से डेब्यू कर रहीं एक्ट्रेस दिविता जुनेजा भी इन दिग्गज कलाकारों के साथ मंच पर बैठी दिखीं. आपको बता दें कि आठ अगस्त को रिलीज होने जा रही ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा मूवी होगी. जो एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपूर होगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं