इन दिनों देश में इंडिया का नाम बदलकर भारत रखने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई राजनेता इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे हैं तो वहीं कुछ नाम बदलने को लेकर इसके खिलाफ है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने फिल्म का नाम बदल लिया है. दरअसल खिलाड़ी कुमार अपनी नई फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. पहले इस फिल्म का नाम 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' था. लेकिन अक्षय कुमार ने भारत बनाम इंडिया की बहस के बीच इस फिल्म के नाम बदलकर सभी को हैरान कर दिया है.
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई झलक दिखाई है. साथ ही यह भी बताया है कि फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का टीजर कल यानी 7 सितंबर को रिलीज होगा. अक्षय कुमार की यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर आधारित है.
फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह का रोल कर रहे हैं. फिल्म की कहानी साल 1989 की एक घटना पर आधारित है. जब माइनिंग करते हुए 65 मजदूर 350 फीट नीच फंस गए थे. इन मजदूरों को जसवंत सिंह ने बचाया था. यह घटना बिहार के रानीगंज की थी. आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म ओएमजी 2 में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने शिव दूत को रोल किया था. जिसे खूब पसंद किया गया है. फिल्म ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं