विज्ञापन

एक धोखे के कारण अमीषा पटेल के हाथ से निकल गया था शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका, कही ये बात

उस दौर में शाहरुख खान की अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुआ करती थीं. ऐसे समय में अमीषा पटेल के नाम से खबरें आईं कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया है.

एक धोखे के कारण अमीषा पटेल के हाथ से निकल गया था शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका, कही ये बात
Ameesha Patel : एक झूठ ने अमीषा पटेल से छिना था शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका
नई दिल्ली:

नब्बे से लेकर 2000 का दशक ऐसा दौर था जब फिल्म इंड्स्ट्री की हर हीरोइन शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बेताब थी. तब इंड्स्ट्री में शायद ही कोई ऐसा होता था. जो शाहरुख खान के साथ काम न करना चाहता हो. उस दौर में शाहरुख खान की अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुआ करती थीं. ऐसे समय में अमीषा पटेल के नाम से खबरें आईं कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया है. लेकिन क्या वाकई हकीकत यही थी. कई सालों बाद अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और बताया कि फिल्म न कर पाने की असल वजह क्या थी. वो इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है.

कौन सी थी फिल्म?

अमीषा पटेल का ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में ये बताया कि वो शाहरुख खान के साथ फिल्म क्यों नहीं कर पाईं. और, वो कौन सी फिल्म थी, जो उनके हाथ से निकल गई. बॉलीवुड बब्ल को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया कि एक बार एक डबिंग स्टूडियो में शाहरुख खान उनसे मिले. उस डबिंग स्टूडियो में वो चलते चलते मूवी की डबिंग कर रहे थे और अमीषा पटेल हमराज मूवी की शूटिंग करने पहुंची थीं. तब शाहरुख खान ने उनसे कहा कि चलो मैं तुम्हें उस मूवी के रेशेज दिखाता हूं जो तुमने रिजेक्ट कर दी. तब अमीषा पटेल को पता चला कि उन्हें कभी चलते चलते मूवी करने का ऑफर आया था.

सेक्रेटरी ने की थी चीटिंग

अमीषा पटेल उस वक्त हैरान रह गईं थीं कि वो शाहरुख खान के साथ कोई मूवी करने से कैसे इंकार कर सकती हैं. कुछ साल बाद आरिफ मिर्जा की उनसे मुलाकात हुई. तब उन्होंने कहा कि वो, शाहरुख और जूही चावला चाहते थे कि अमीषा पटेल चलते चलते मूवी में काम करें. लेकिन उनके सेक्रेटरी ने डेट का इश्यू बता कर फिल्म करने से इंकार कर दिया. अमीषा पटेल ने कहा कि उन्हें अगर उस वक्त पता होता तो वो अपना क्लोन बना देतीं लेकिन शाहरुख खान के साथ फिल्म करने से कभी इंकार नहीं करतीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com