विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

Amaran Teaser: शेरशाह मूवी के हैं फैन तो देख लें साउथ की आमरण का टीजर, लोग बोले- ये है एक्शन प्लस देशभक्ति

Sivakarthikeyan Amaran Teaser: शिवकार्तिकेयन की अपकमिंग मूवी का आमरण का टीजर देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वहीं जय हिंद कमेंट में लिखते नजर आ रहे हैं.

Amaran Teaser: शेरशाह मूवी के हैं फैन तो देख लें साउथ की आमरण का टीजर, लोग बोले- ये है एक्शन प्लस देशभक्ति
Amaran Teaser: शिवकार्तिकेयन की आमरण का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Amaran Teaser: शिवकार्तिकेयन की अयलान की चर्चा हर तरफ सुनने को मिली. वहीं 12 फरवरी को पांच फिल्मों के साथ अच्छा कलेक्शन करके मूवी ने अपना नाम बनाया. लेकिन अब शिवकार्तिकेयन की अपकमिंग फिल्म आमरण, जिसे राजकुमार पेरियासामी ने डायरेक्ट किया है. उसकी पहली झलक टीजर के साथ सामने आ गई है. वहीं 90 सेकंड के टीजर को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है क्योंकि शिवकार्तिकेयन का ऐसा रोल सामने आया है, जिसे अभी तक फैंस ने कभी नहीं देखा है. 

टीजर में शिवकार्तिकेयन को दिवंगत भारतीय सेना अधिकारी, मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका में देखा जा सकता है, जिन्होंने भारतीय सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स चीता कंपनी का नेतृत्व किया था. जैसे-जैसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज होती जा रही है, हम देखते हैं कि मेजर अपने लोगों को एक जोखिम भरे आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए तैयार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मेजर मुकुंद अप्रैल 2014 में कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. वहीं इस फिल्म में फीमेल लीड नेचुरल स्टार साई पल्लवी नजर आ रही है. हालांकि अभी तक बाकी की कास्ट के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फिल्म को प्रोड्यूस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और आर महेंद्रन ने किया है. 

बता दें, बॉलीवुड में भी एक फिल्म शेरशाह आई थी, जिसमें विक्रम बत्रा की कहानी देखने को मिली थी, जो कि कारगिल युद्ध में भारत की जीत में अहम योगदान देता है. इस किरदार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com