विज्ञापन

नेटफ्लिक्स पर वीकेंड होगा ब्लॉकबस्टर, 5 से 7 दिसंबर में नई आएंगी फिल्में, छुट्टी पड़ेगी कम 

Netflix New Releases 5 To 7 December: 5 दिसंबर को पुष्पा 2 का फर्स्ट डे देख चुके हैं और अब पूरा वीकेंड खाली है तो नेटफ्लिक्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज के नए एपिसोड देखने के लिए तैयार हो जाइए.

नेटफ्लिक्स पर वीकेंड होगा ब्लॉकबस्टर, 5 से 7 दिसंबर में नई आएंगी फिल्में, छुट्टी पड़ेगी कम 
Netflix This Week Releases: नेटफ्लिक्स पर 5 से 7 दिसंबर आएंगी नई फिल्में
नई दिल्ली:

Netflix New Releases This Weekend: इस वीकेंड पर घर से बाहर निकलने का मन आपका नहीं करेगा क्योंकि आपको घर बैठे ही सिनेमाई रोलरकोस्टर का मजा मिलने वाला है, जो कि आपके वीकेंड को बोर नहीं बल्कि फैमिली वीकेंड बना देगा. दरअसल, नेटफ्लिक्स, जिस पर हर हफ्ते नई फिल्में और नई वेबसीरीज आती हैं. वह आपके लिए चार पसंदीदा फिल्मों की एक सीरीज 5, 6 और 7 दिसंबर को ला रहा है, जिसमें एक्शन, रोमांस, रोमांच, कॉमेडी और ड्रामा - सब एक ही बार में देखने को मिलेगा. 

दरअसल, नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आपकी पसंदीदा फ़िल्में, जो सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी हैं. वह अब आपकी नेटफ्लिक्स वॉचलिस्ट पर छाने के लिए तैयार दिख रही हैं. नेटफ्लिक्स पर  लकी भास्कर में दुलकर सलमान का दिल दहला देने वाला सस्पेंस, 5 दिसंबर को शुरू होने वाली अमारन में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की एक्शन से भरपूर रोमांच, 6 दिसंबर को जिगरा में आलिया भट्ट की इमोशनल फिल्म और 7 दिसंबर को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म आने वाली है. 

इसके अलावा नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया एपिसोड शनिवार को देखने को मिलेगा, जिसमें दिग्गज एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा शो में शिरकत करते हुए नजर आएंगी. वहीं इसमें हंसी आना तो लाजमी है. इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को कोरियाई सीरीज वेन द फोन रिंग्स के भी दो नए एपिसोड आएंगे, जिसके बाद आपके लिए वीकेंड भी कम पड़ता हुआ दिखेगा. 

इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने एक्साइटमेंट शेयर किया है और जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म देखने के लिए अपनी बेसब्री बयां की है. तो इस छुट्टियों के मौसम में, अपने परिवार को इकट्ठा करें और इन रोमांचक नई रिलीज का आनंद लें. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: