Upcoming action movies December 2024: दिसंबर एक्शन फिल्मों के प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन खास साबित होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्में ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही हैं. अगर आप भी एक्शन फिल्म को पसंद करते हैं, तो इन फिल्मों को बिल्कुल भी मिस न करें. हिंदी फिल्मों से लेकर साउथ की फिल्मों तक, नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Prime Video), डिज़्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), जी5 (Zee5), जियो सिनेमा (JioCinema) और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन से भरपूर फिल्में उपलब्ध होंगी.
जिगरा (Jigra)
यह फिल्म एक बहन की कहानी है, जो अपने छोटे भाई को बचाने के लिए सभी हदें पार कर जाती है. फिल्म में भाई-बहन के रिश्ते को खास तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना, आदित्य नंदा, आकांक्षा रंजन कपूर, राहुल रवींद्रन, विवेक गोम्बर और जैसन शाह जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिगरा 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
सिंघम अगेन (Singham Again)
यह हिंदी फिल्म ईमानदार पुलिसकर्मी सिंघम की कहानी है, जो अपनी पत्नी को बचाने के मिशन पर निकलता है. फिल्म रामायण से प्रेरित है. अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और करीना कपूर खान जैसे बड़े सितारे इस फिल्म में भूमिका में हैं. सिंघम अगेन 27 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
अमरन (Amaran)
यह तमिल फिल्म मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 2014 में शोपियां में काजीपतरी ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में साई पल्लवी, शिवकार्तिकेयन, भूवन अरोड़ा, राहुल बोस, सुरेश चक्रवर्ती, श्रीकुमार और गीता कैलाशम जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म 5 या 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
कंगुवा (Kanguva)
यह तमिल फिल्म एक आदिवासी योद्धा की संघर्ष की कहानी है, जो अपने लोगों को रोमनों से बचाने के लिए लड़ता है. उसकी कहानी वर्तमान समय में एक पुलिस अधिकारी के खोज से जुड़ी हुई है. इस फिल्म में सूर्या, दिशा पटानी, बॉबी देओल, आराश शाह, कार्तिक शिवकुमार, रेडिन किंग्सले और योगी बाबू जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं कंगुवा 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
अग्नि (Agni)
यह हिंदी फिल्म एक दमकलकर्मी की कहानी है, जो एक संकट को हल करने की कोशिश करते हैं. व्यक्तिगत संकटों के बावजूद, वे मुंबई शहर को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं. फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और जितेंद्र जोशी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर आने वाली है.