विज्ञापन

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, दान किए 25 लाख रुपये

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ में 39 वर्षीय रेवती नाम की महिला के निधन पर अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो शेयर किया है और फैंस से एक गुजारिश की है.

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, दान किए 25 लाख रुपये
अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ पर जताई संवेदना
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ की चर्चा बीते दिन चर्चा में रही, जिसमें 39 वर्षीय रेवती नाम की महिला की जान चली गई. वहीं उनका बेटा अस्पताल में घायल है. इस पर आखिरकार अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए चुप्पी तोड़ी है. वहीं 'सद्भावना का संकेत' देते हुए पीड़िता की फैमिली को 25 लाख रुपए दान देने का ऐलान किया है. वहीं दुखद हादसे पर अपनी संवेदना वक्त की है. अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की गई है. 39 वर्षीय रेवती नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि उनके नौ वर्षीय बेटे श्री तेज का भगदड़ जैसी स्थिति में फंसने के बाद इलाज कराया जा रहा है. वीडियो में अल्लू अर्जुन ने बताया कि वह और पुष्पा की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी रहेगी.

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, "संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हूं. इस अकल्पनीय कठिन समय में मैं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा. शोक मनाने के लिए उन्हें जगह देने की उनकी जरूरत का सम्मान करते हुए, मैं इस चुनौतीपूर्ण यात्रा से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं." 

वीडियो में अल्लू अर्जुन 24 लाख रुपए पीड़िता की फैमिली के भविष्य के लिए देने की बात कहते हैं और कहते हैं कि वह घायल मेंबर्स के मेडिकल खर्चे को भी संभालेंगे. उनका कहना है कि ऐसा करने का उद्देश्य यह है कि हम आपके साथ हैं और खासकर फैमिली में बच्चों के साथ. 

इसके अलावा आगे अल्लू अर्जुन फैंस से भविष्य में सावधान और सावधानी बरतनें की गुजारिश करते हैं. वह कहते हैं, मेरी सिर्फ एक गुजारिश है सभी फैंस से कि फिल्म को एन्जॉय करते समय वह सावधानी रखें. हमारा फैमिली को साथ में बैठकर अच्छा एंटरटेनमेंट दिखाना उद्देशय है. प्लीज फिल्म देखने के बाद जब आप घर जाएं तो अपनी सेफ्टी का ख्याल रखें. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पुष्पा 2 द रूल के स्पेशल शोज 4 दिसंबर को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बैंगलुरू के कुछ चुनिंदा थियेटरों में दिखाए जाने थे. वहीं अल्लू अर्जुन जब अपनी फैमिली के साथ संध्या थियेटर में आए तो भीड़ उमड़ पड़ी. रेवती, जो अपने दो बेटों के साथ फिल्म देखने के लिए गई थीं. वह मची भगदड़ में बेहोश हो गए. वहीं जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जबकि श्री तेज की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते बेगुमपेट के केआईएमएस अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com