
भट्ट सिस्टर्स में आलिया और शाहीन एक-दूसरे के बहुत करीब हैं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर ये साफ झलकता है. आलिया हो या फिर शाहीन भट्ट दोनों एक दूसरे को अप्रिशिएट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक्ट्रेस को अक्सर अपनी बहन शाहीन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है और वो इन पलों को फैंस के साथ अक्सर शेयर भी करती हैं. एक बार फिर आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शाहीन भट्ट के लिए एक एप्रिसिएशन पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ आलिया भट्ट ने शाहीन के साथ मालदीव की एक थ्रोबैक तस्वीर भी साझा की है.
आलिया ने बहन शाहीन भट्ट के साथ शेयर की ये खास तस्वीर
आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अपनी और शाहीन भट्ट की एक थ्रोबैक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया और शाहीन मालदीव में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल आलिया ने अपना 29वां जन्मदिन मालदीव में अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ मनाया था. ये तस्वीर उसी वेकेशन की है. ब्यूटीफुल और गॉर्जियस भट्ट सिस्टर्स की इस अनसीन तस्वीर में आलिया ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहन रखी है वहीं शाहीन ने मैजेंटा कलर का आउटफिट पहना हुआ है. कैमरे के लिए पोज देते हुए आलिया और शाहीन मुस्कुरा रही हैं और नीले आकाश का बैकग्राउंड उनकी इस तस्वीर पर चार चांद लगा रहा है. दोनों बहनों की खूबसूरती के साथ-साथ उनके चेहरे की मुस्कुराहट उनकी ब्यूटी को एन्हांस कर रही है.
लिखा-आई लव यू शाहीन, आप सब कुछ..
थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट के लिए एक प्यारा सा अप्रिसिएशन पोस्ट भी शेयर किया है. आलिया ने कैप्शन में लिखा, 'सिस्टर अप्रिशिएसन पोस्ट,.आई लव यू शाहीन, आप सब कुछ बेहतर बना देते हो'. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर पर आलिया की मां सोनी राजदान ने लव इमोजी शेयर की है. वहीं फैंस को भी आलिया और शाहीन की ये जबरदस्त केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है. ब्यूटीफुल, गॉर्जियस और स्टनिंग जैसे फैंस के कॉम्प्लिमेंट्स से कमेंट बॉक्स भरा पड़ा है. वहीं रेड हार्ट और हॉट इमोजी के साथ फैंस भट्ट सिस्टर्स पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं