गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, आरआरआर और डार्लिंग्स जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी आलिया भट्ट अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए भी काफी फेमस हैं. इसी बीच हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी उन्हें आलिया को आलू जी कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गंगूबाई एक्ट्रेस का मजेदार रिएक्शन भी वीडियो वायरल हो रहा है.
आलिया भट्ट को बुलाया आलू
मुंबई सेंट रेजिस होटल में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर कार्यक्रम का विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. क्लिप में गुच्ची का रेड कलर आउटफिट पहने रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट पर नजर आ रही हैं. वहीं पैपराजी को पोज देते हुए दिख रही हैं. इसी बीच कोई उन्हें आलू जी कहकर पुकारता है, जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि ये क्या आलू जी है. वहीं मुस्कुरा देती हैं.
आलिया भट्ट के वीडियो पर रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया भट्ट का वीडियो पर रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, शी एज लाइक अ फाइन वाइन. दूसरे यूजर ने लिखा, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं इस स्टाइल में. चौथे यूजर ने लिखा, देश में बेस्ट एक्ट्रेस. आलिया भट्ट हाल ही में कॉफी विद करण के आठवें सीजन में ननद करीना कपूर के साथ नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने राहा कपूर के लेकर जिक्र किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं