
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है 'इत्तेफाक'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'इत्तेफाक' का विश्लेषण जल्दबाजी होगी : अक्षय खन्ना
'इत्तेफाक' के राइट्स को लेकर कोई झगड़े नहीं हुए : अक्षय खन्ना
नई फिल्मों की घोषणा जल्द ही करेंगे अक्षय खन्ना
पढ़ें: 'इत्तेफाक' का अच्छा प्रदर्शन, लेकिन कमाई में 'Thor: Ragnarok' अब भी आगे

अक्षय खन्ना, सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा.
'इत्तेफाक' वर्ष 1969 की इसी नाम की हिट फिल्म का रीमेक है. यह धर्मा प्रोडक्शंस, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और बी.आर. स्टूडियो के बैनर तले बनी है. वहीं अक्षय का कहना है कि फिल्म के लिए कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने कहा, "कभी-कभी झगड़े होते हैं, लेकिन इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. सब कुछ समान्य तरीके से हुआ. शाहरुख खान और करण जौहर अच्छे दोस्त हैं और बीआर स्टूडियो के साथ उनका अद्भुत संबंध है और सभी खुश हैं."
पढ़ें: Ittefaq: क्यों मानते हैं अक्षय खन्ना कि 'रिएलिटी शोज पर नाचने से फिल्म देखने नहीं आते दर्शक'
अक्षय ने फिल्म का प्रचार कम करने का फैसला किया था, जिससे दर्शक फिल्म का पहला प्रोमो देखकर ही फिल्म देखने का निर्णय ले सकें. उन्होंने कहा, "पहले दर्शक फिल्म का प्रोमो देखें. वे अपना मन बनाएं कि उन्हें फिल्म देखनी चाहिए या नहीं." फिल्मों के बारे में अक्षय ने कहा कि वह अन्य फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं और जल्द ही उनकी घोषणा करेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं