बॉलीवुड के चमकते सितारे आज लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं और अपने फैन्स के लिए प्रेरणा भी हैं. ये सितारे जो कुछ भी करते हैं, लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी सराहना करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के इन चमकते सितारों में से कईयों ने अपनी एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार्स का नाम भी शामिल है. इनमें कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्हें पढ़ आप चौंक जाएंगे.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और काम करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉन बॉस्को हाई स्कूल, मुंबई से पढ़ने के बाद उन्होंने गुरु नानक कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन फिर ग्रेजुएशन पूरा नहीं किया और बीच में ही काम शुरू कर दिया.
करिश्मा कपूर
कपूर खानदान में पहले यहां के पुरुषों का ही बोलबाला था. लेकिन करिश्मा कपूर ने अपना सपना पूरा करने के लिए एक्टिंग को चुना और कपूर खानदान से ऐसा करने वाली पहली लड़की बनीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी.
काजोल
करण अर्जुन, कुछ-कुछ होता है और बाजीगर जैसी ढेरों ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली एक्ट्रेस काजोल ने बॉलीवुड में खूब शोहरत और बुलंदी हासिल की. उन्होंने महज 17 साल में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी.
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और फिर फिल्मों में काम करने लगे. इस दौरान उनकी पढ़ाई छूट गई.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और सुपरस्टार बनें, लेकिन पढ़ाई की कुर्बानी तो उन्हें भी देनी पड़ी. सलमान ने सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल से पढ़ाई की, लेकिन कॉलेज की पढ़ाई को उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन फिल्मों में काम मिलने के बाद उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और काम करने लगीं.
ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं