अक्षय कुमार की यश राज फिल्म्स के बैनर में बनी फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद लीड रोल में हैं और फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. 'पृथ्वीराज' 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन दिलचस्प यह कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही अक्षय कुमार का लुक चर्चा का विषय बन गया है और ट्विटर पर बाला ट्रेंड करने लगा है. इस तरह अक्षय कुमार की पृथ्वीराज में उनका यह लुक चर्चा में है.
Aisa lagraha hai Akshay Kumar housefull 4 ke set se direct prithviraj movie ke set par shooting karne gaya hai...acting was good bt same look in all movie... As Bala , as sooryavanshi an now in prithviraj. Need to work on look
— pankaj mhatre (@pankajmhatre12) November 15, 2021
'पृथ्वीराज' के टीजर को लेकर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने अक्षय कुमार की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ऐसा लग रहा है अक्षय कुमार हाउसफुल 4 के सेट से डायरेक्ट पृथ्वीराज मूवी के सेट पर शूटिंग करने गए हैं. एक्टिंग अच्छी है लेकिन उसके साथ ही सारी फिल्मों में लुक एक जैसे हैं. बाला, सूर्यवंशी और अब पृथ्वीराज. उन्हें अपने लुक पर काम करने की जरूरत है.'
@akshaykumar look like #Bala from houseful 4 movie. Though I haven't watch that movie but I watched the song bala several times. When I was watching this teaser, I was waiting for background score that will start balaaaa
— S.S (@Khan79375448) November 15, 2021
Bala o bala
— Abhishek Raj (@abhishek24) November 15, 2021
Bala o bala
Bala bala bala peg patiala
He is nothing but bala with hair pic.twitter.com/jjwHBF7GJB
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'अक्षय कुमार 'हाउसफुल 4' के 'बाला' की तरह नजर आ रहे हैं. हालांकि मैंने वह फिल्म नहीं देखी है लेकिन मैंने बाला सॉन्ग कई बार देखा है. जब मैं टीजर देख रहा था, तो मैं बैकग्राउंड म्यूजिक बाला के शुरू होने का इंतजार कर रहा था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं