बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस बार अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' (Kanchana) का हिंदी रिमेक 'लक्ष्मी बम' में काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Lakshmi Bomb) का पोस्टर लांच किया है. पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का लुक बिल्कुल अलग लग रहा है. अक्षय आखों में काजल लगाते नजर आ रहें हैं. बता दें इस फिल्म की अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है. अक्षय इस फिल्म में किन्नर भूत का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़े: सपना चौधरी का जिम Video हुआ वायरल
Bringing you one bomb of a story,#LaxmmiBomb starring @Advani_Kiara & yours truly!Bursting in cinemas on 5th June,2020????
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 18, 2019
Fox Star Studios Presents
A Cape of Good Films Production in association with Shabinaa Entertainment & Tusshar Entertainment House
Directed by Raghava Lawrence pic.twitter.com/vlXyK4HkNE
इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी लीड रोल में नजर आएंगी. अक्षय ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है. उनके मुताबिक ये फिल्म 5 जून 2020 में रिलीज होगी. वहीं अक्षय कुमार के इस लुक से फैन्स का एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है. फैन्स अक्षय कुमार के इस क्रैजी लुक को बहुत पसंद कर रहें हैं. अक्षय कुमार के इस पोस्ट को अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.
ये भी पढ़े: Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने किया धमाकेदार डांस
सुपरहिट फिल्म 'कंचना' में अहम रोल निभाने वाले और 'कंचना 2' (Kanchana 2) को डायरेक्ट करने वाले राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) 'लक्ष्मी बम' को डायरेक्ट करेंगे. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस फिल्म में काम करने की खबरें भी आ रहीं हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं