पैडमैन का ट्रेलर : अक्षय कुमार ने पहना सैनिटरी पैड, तो लोग बोले 'मैडमैन'

अक्षय कुमार की सैनिटरी पैड रेवोल्यूशन पर बनी फिल्म ‘Padman’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय का वही पुराना अंदाज फिल्म में नजर आ रहा है.

पैडमैन का ट्रेलर : अक्षय कुमार ने पहना सैनिटरी पैड, तो लोग बोले 'मैडमैन'

Padman फिल्म में अक्षय कुमार

खास बातें

  • 26 जनवरी को हो रही है रिलीज
  • सोनम कपूर और राधिका आप्टे हैं उनके साथ
  • आर. बाल्की ने की है डायरेक्ट
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की सैनिटरी पैड रेवोल्यूशन पर बनी फिल्म ‘Padman’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय का वही पुराना अंदाज फिल्म में नजर आ रहा है. वे हंसते-हंसाते काम की बात कह रहे हैं, और सटीक निशाना लगा रहे हैं. बिल्कुल ‘टॉयलेटः एक प्रेमकथा’ की तरह. इस बार भी उनका लक्ष्य आधी आबादी की बात करना है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत किसी एक्शन फिल्म के डायलॉग जैसी होती है. अमिताभ बच्चन की आवाज आती है और वे बताते हैं, “अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडर मैन है. लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है.” यही नहीं ट्रेलर के एक सीन में अक्षय कुमार खुद पैड को पहनने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में उन्होंने महिलाओं के पक्ष को जानदार ढंग से रखा है और इसमें उनकी इस क्रांति को लेकर संघर्ष भी नजर आ रहा है. 

किचन-मंदिर नहीं जा सकती थीं सोनम कपूर, बयां किया पीरियड्स का दर्द 



पैडमैन 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को रिलीज होने वाली हैं. 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था. 

Video: अक्षय कुमार ने महिलाओं को बताया खुद की सुरक्षा कैसे करें



'पैडमैन' का एक और पोस्टर हुआ रिलीज, अक्षय के साथ देसी अंदाज में राधिका आप्टे

बता दें कि ‘पैडमैन’ का डायरेक्शन आर बाल्‍की कर रहे हैं. ‘पैडमैन’ ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है. सूत्रों के मुताबिक, ‘मिसेज फनीबोन्स’ के बाद ट्विंकल खन्ना ने अपने उपन्यास के 10 चैप्टर लिख लिए थे. वे अपने कॉलम के लिए रिसर्च कर रही थीं उस समय उन्हें अरुणाचलम की कहानी के बारे में पता चला. उन्होंने अपने नॉवेल को छोड़कर सैनिटरी मैन की स्टोरी पर काम शुरू कर दिया. ट्विंकल इसे लेकर एक छोटी फिल्म बनाना चाहती थीं लेकिन अक्षय और बाल्की ने इसे बड़ी फिल्म बनाने का फैसला लिया. 'पैडमैन' 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी.

अक्षय कुमार के करियर से जुड़ी ये 5 बातें जानते हैं आप?

महावारी जैसे विषय से पहले अक्षय शौचालय की समस्‍या जैसे विषय पर फिल्‍म लेकर आ चुके हैं. अक्षय की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' इसी साल रिलीज हुई थी और हिट रही थी. 2018 में अक्षय कुमार, रजनीकांत के साथ '2.0' में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड में नजर आएंगी.

  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com