पिछले कुछ समय में अक्षय कुमार की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया है. सेल्फी, राम सेतु, रक्षा बंधन और सम्राट पृथ्विराज चौहान कुछ ऐसे नाम हैं जिनसे उम्मीदें तो बहुत थीं लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाईं. इस वजह से अक्षय कुमार की फीस पर भी खासा असर पड़ा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने अपनी फीस घटा ली है और अपनी आने वाली फिल्म OMG-2 के लिए अक्षय ने केवल 35 करोड़ रुपए लिए. जबकि वो 50 से 100 करोड़ रुपए चार्ज किया करते थे.
इस बारे में कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन तो नहीं है लेकिन हर तरफ यही चर्चा है कि अक्षय ने अपनी फीस घटाई है. अमित राय के डायरेक्शन में बनी OMG-2 अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म का ही सीक्वल है. हालांकि इस बार परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह पंकज त्रिपाठी हैं और एक एक्ट्रेस को भी शामिल किया गया है. इनका नाम है यामी गौतम.
बढ़ी सेंसर बोर्ड की टेंशन
इस फिल्म ने रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की टेंशन बढ़ा दी है. बोर्ड को चिंता है कि कहीं आदिपुरुष की तरह रिलीज के बाद हंगामा ना हो जाए. इस वजह से बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमिटी के पास भेज दिया है. वहां से जवाब आने के बाद ही फिल्म पर फैसला लिया जाएगा. अभी तक ये साफ नहीं है कि किन डायलॉग और सीन की वजह से सेंसर बोर्ड इतना परेशान हुआ. खबर है कि बोर्ड भगवान और धर्म से जुड़ी फिल्मों को पहले रिव्यू कमिटी के पास भेजेगा तब ही इस पर फैसला लिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं