साउथ एक्टर अजित कुमार दुबई 24H रेसिंग इवेंट के लिए अपनी प्रैक्टिस फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 7 फरवरी को एक्टर ट्रेनिंग सेशन के दौरान अजित की कार का एक्सिडेंट हुआ लेकिन वो सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे. अजित कुमार रेसिंग टीम के सदस्य फैबियन डफीक्स ने एक्टर के बारे में एक अपडेट शेयर किया और कार एक्सिडेंट के बाद कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. ये कार रेस 11 जनवरी को शुरू होने वाली है.
कार दुर्घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अजित कुमार के फैन्स उन्हें लेकर परेशान थे. इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्टर के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने कहा, "अजित 11 जनवरी को होने वाली रेस में हिस्सा लेने के लिए घंटों प्रैक्टिस कर रहे थे. एक सेशन के दौरान उनकी कार एक दीवार से टकरा गई और कई बार घूम गई. गाड़ी का अगले हिस्से को नुकसान हुआ. वह आज प्रैक्टिस फिर से शुरू करेंगे."
#Ajithkumar's Crash in Practice..😲 Just normal things in Racing..✌️ Still Careful Thala..❣️
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) January 7, 2025
pic.twitter.com/lJycokC2Mt
सुरेश चंद्रा ने यह भी आश्वासन दिया कि अजित सुरक्षित हैं और कार दुर्घटना के बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया गया. फैबियन डफीक्स ने खुलासा किया कि अजित सुरक्षित हैं और दुर्घटना के बावजूद उन्हें कोई खरोंच नहीं आई है. अजित कुमार और उनकी टीम दुबई 24H रेस में हिस्सा लेंगे. 2025 तक अजित की टीम कई अंतरराष्ट्रीय रेस इवेंट में हिस्सा लेगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच उनकी फिल्म विदामुयार्ची, जो 10 जनवरी को रिलीज होने वाली थी उसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं