बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर डूबी हुई है. लगातार बॉलीवुड सितारे इरफान खान के अचानक हुए इस निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. इरफान खान (Irrfan Khan Twitter) के निधन पर अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay devgn) का रिएक्शन आया है. अजय देवगन ने ट्वीट करके एक्टर की निधन पर अपना दुख जाहिर किया है.
Heartbroken to hear about Irrfan's untimely demise. It's an irreparable loss for Indian cinema. Deepest condolences to his wife & sons. RIP Irrfan.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 29, 2020
एक्टर अजय देवगन (Ajay devgn Twitter) ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर दुख जताते हुए कहा, "इरफान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया. भारतीय सिनेमा के लिए यह कभी ना भरने होने वाला नुकसान है. अपनी पत्नी और बेटों के प्रति गहरी संवेदना. आरआईपी." बता दें, इरफान खान के निधन की खबर से बॉलीवुड में खलबली मच गई है और सितारे एक्टर की मौत पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने 30 साल के फिल्मी किरयर में 50 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'चाणक्य', 'भारत एक खोज' और 'चंद्रकांता' जैसे सुपरहिट धारावाहिकों में काम किया था. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले 'डर' सीरियल में इरफान खान मुख्य विलेन के किरदार में नजर आए थे. साल 1990 में एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं