विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

बदल गए अजय देवगन, खुद बताया- ये काम करना कर दिया बंद

एक टीवी के शो में अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनेत्री तब्बू और रकुल प्रीत संग नजर आए थे, जहां कई किस्सों को शेयर किया. 

बदल गए अजय देवगन, खुद बताया- ये काम करना कर दिया बंद
दे दे प्यार दे के फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं अजय देवगन (Ajay Devgn)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्मों के सेट पर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर जाने जाते हैं और अब अजय (Ajay Devgn) का कहना है कि उन्होंने लोगों के साथ मजाक करना बंद कर दिया है. एक टीवी के शो में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बताया कि अब मैंने लोगों के साथ मजाक करना बंद कर दिया है. शो में अजय, अभिनेत्री तब्बू और रकुल प्रीत संग नजर आए थे, जहां लोगों ने उनके मजाक के कई किस्सों को शेयर किया. 

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'हौली हौली' सॉन्ग पर किया झकास डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

कैंसर पीड़ित मरीज ने अजय देवगन से लगाई गुहार, 'न करें तम्बाकू-गुटखा का विज्ञापन'- जानें वजह

अजय (Ajay Devgn) ने कहा, "अब जब लोग मुझे जानते हैं और मुझसे ऐसा ही कुछ करने का उम्मीद रखते हैं, तो अब मैंने वास्तव में ऐसा करना बंद कर दिया है, बल्कि सबसे मजेदार बात तो यह है कि अब मैंने ऐसा करना बंद कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी जब भी सेट पर कुछ गलत होता है तो कास्ट और यूनिट के सदस्य मुझ पर शंका करना शुरू कर देते हैं. "

Mumbai Indians के क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने अजय देवगन को किया बर्थडे विश तो 'सिंघम' ने दे डाला ये ऑफर

अजय देवगन हुए 50 साल के तो बीवी काजोल ने उम्र को लेकर कह डाली ये बात

इसके साथ अपनी बात को जोड़ते हुए संगीतकार अमाल मलिक (Aman Malik) ने कहा, एक बार गोलमाल के सेट पर, एक गाने को देने में मैंने देर कर दी थी और अजय (Ajay Devgn) ने हल्के-फुल्के अंदाज में मुझे एक ऐसी कार में बैठने के लिए कहा जो बिना किसी नुकसान के चट्टान से नीचे गिरने वाली थी. मैंने पलटना शुरू कर दिया था. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Devgn, अजय देवगन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com