
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं. इस हफ्ते शो में अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन पूरी टीम के साथ आएंगे और ढेर सारी मस्ती होगी. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. जिसमें कपिल शर्मा अजय देवगन से पूछ रहे हैं कि वो कॉमेडी शोज में आते हैं तो सीरियस क्यों रहते हैं. इसका अजय देवगन ने बहुत ही शानदार जवाब दिया है जो खूब वायरल हो रहा है.
प्रोमो में कपिल शर्मा अजय से पूछते नजर आ रहे हैं. वो पूछते हैं- बिलाई से गंगाराम जी लिख रहे हैं कि अजय सर आपकी गोलमाल सीरीज बड़ी कॉमेडी हिट फिल्म है. धमाल सीरीज हिट है. आप अपनी फिल्मों में तो कॉमेडी करते हैं लेकिन जो शो कॉमेडी के लिए बने हैं वहां जाकर आप सीरियस क्यों हो जाते हैं. इसके जवाब में अजय देवगन कहते हैं- तो गंगाराम जी को बोलना जब मैं वो फिल्में करता हूं तो चेक मेरे नाम पर बनता है. और जब यहां आता हूं तो चेक तेरे नाम पर बनता है. अजय देवगन की ये बात सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
This funnyvaar @ajaydevgn rocks, Kapil shocks ???? pic.twitter.com/Zo8ui8mhlS
— Netflix India (@NetflixIndia) July 17, 2025
बता दें शो में अजय देवगन के साथ रवि किशन और मृणाल ठाकुर आने वाले हैं. शो में रवि किशन भी खूब मस्ती करने वाले हैं. इस वीडियो को देखकर ही लोगों में एक्साइटमेंट खूब बढ़ गया है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि वो इस एपिसोड के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे देखकर लोग बहुत खुश हो रहे हैं. उन्हें फिल्म के जल्दी रिलीज होने का इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं