अजय-अक्षय की मस्ती के साथ इन तस्वीरों में दिखा बॉलीवुड का गुजरा दौरनई दिल्ली: यह भी पढ़ेंOMG 2 OTT Release Date: अक्षय कुमार की ओएमजी 2 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कब और कैसे देख पाएंगे फिल्म'मिशन रानीगंज' के लिए इन 8 एक्टर ने ली है मोटी फीस, अक्षय कुमार ने तो 'जॉली एलएलबी 2' के बजट से तीन गुना लिए हैं पैसेबैक टू बैक फ्लॉप फ़िल्में, डूब रहा था करियर, तभी इस फिल्म से मचा दी इंडस्ट्री में धूम, सुपरस्टार के बेटे हैं ये स्टार, पहचाना क्याबॉलीवुड सितारों को करीब से जानने और उनके निजी जीवन की अनदेखी तस्वीरों को देखने की चाहत हर फैन के दिल में होती है. हर कोई जानना चाहता है कि फिल्मों के बनने के दौरान ये सितारे एक दूसरे के साथ कैसे रहते हैं और किस तरह की हरकतें करते हैं. आज भले ही माहौल काफी अलग है लेकिन 1980-90 के दशक में फिल्मी कलाकार काफी करीब हुआ करते थे और सेट पर मस्ती मजाक भी होता था. 1980-90 के दशक के मशहूर सितारों को दिखाता एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.Here is a little throwback.. by u/superstarheaven in BollyBlindsNGossipअनदेखी तस्वीरों का पिटाराReddit पर शेयर हुई इन तस्वीरों में आपको 80 और 90 के दशक के मशहूर सितारों की वो झलक दिखेगी जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. इन अनदेखी तस्वीरों में कहीं आपको गब्बर, जय-वीरू और ठाकुर एक दूसरे के कंधे पर हाथ धरे दिखाई देंगे तो कहीं, दिलीप कुमार अपने साथी के गाल खींचते नजर आएंगे. किसी तस्वीर में दिव्या भारती शाहरुख खान और ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी तो वहीं किसी तस्वीर में सलमान खान और भाग्यश्री दिखेंगे. एक तस्वीर में आपको टीनेजर ऋतिक रोशन दिखेंगे तो वहीं किसी में अमिताभ बच्चन के साथ करिश्मा कपूर और रवीना टंडन पोज करती हुई नजर आएंगी. वहीं तबू और अजय देवगन के शुरुआती दिनों की एक तस्वीर आपका दिल जीत लेगी.लोगों को याद आया गुजरा जमानाइस पोस्ट को देख सोशल मीडिया पर लोग खुद को उस दौर में पा रहे हैं, जिस दौर में तस्वीरें ली गई होगीं. एक साथ कई सारी यादों का पिटारा इस वीडियो में खुलता नजर आता है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 90 के दशक में एक्ट्रेस अधिक फैंसी हेयर स्टाइल रखती थीं. वहीं एक यूजर ने अजय देवगन और तबू की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, अजय देवगन और तबू हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं, इसलिए उनकी इतनी अच्छी बॉन्डिंग है.Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comपामेला चोपड़ा की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सलमान खान, आमिर खान और अन्य सितारे Ajay DevgnAkshay KumarSalman KhanShah rukh KhanAmitabh BachchanSanjay Duttटिप्पणियांगोरेपन के विज्ञापन को कह चुकी हैं नो, फिल्मों में मेकअप भी करती हैं बहुत कम- अब रामायण में राम की बनेंगी सीतागोरेपन के विज्ञापन को कह चुकी हैं नो, फिल्मों में मेकअप भी करती हैं बहुत कम- अब रामायण में राम की बनेंगी सीताअन्य खबरेंCavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...जो कहती थी भैया, उसी का सैयां बना ये बच्चा...गांव के एक शख्स की वजह से बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार, पहचाना क्या?एक चम्मच हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलर"दिल्ली शराब नीति केस में AAP को आरोपी क्यों नहीं बनाया...": सिसोदिया की याचिका पर SC का ED से सवालपतले बालों को भी घना और लंबा बना देते हैं ये पत्ते, जानिए नाम और इस्तेमाल