भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का आज निधन हो गया, निधन की खबर सुनते ही पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उनके निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) के बाद बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने अपने ट्विटर हैंडल से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारत ने एक महान राजनेता और सम्मानित नेता को खो दिया है. मेरी संवेदना परिवार के साथ है.
India loses a great statesman & respected leader ???? My condolences to the family.#PranabMukherjee
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 31, 2020
Had the honour of meeting him, watching #Pink in his presence , followed by a very warmly hosted dinner for the entire team. Can never forget the experience, his kind words n gesture that day. You will be missed sir ???????? #PranabMukherjee https://t.co/p8nUoXcP5a
— taapsee pannu (@taapsee) August 31, 2020
प्रणब मुखर्जी काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में चल रहा था. हाल ही में उनकी ब्रेन सर्जरी हुई, जो सक्सेसफुल नहीं हुई और जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी जिसकी वजह से वह काफी समय से वेंटिलेटर पर थे. इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम के मुताबिक प्रणब मुखर्जी के ब्रेन में एक थक्का सा बन गया था जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था लेकिन सर्जरी के बाद सेहत में सुधार नहीं हुए बल्कि स्थिति और नाजुक हो गई. इसके साथ ही उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था जिसकी वजह से उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था जो दिन पर दिन फैल रहा था.
बता दें कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के जाने पर पूरे देश में शोक की लहर है. नेताओं से लेकर आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है. राष्ट्रपति को महामहिम कहे जाने की रीति से ऐतराज करने वाले प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे. उनका राजनीतिक जीवन 40 सालों से भी ज्यादा लंबा रहा है. कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने विदेश से लेकर रक्षा, वित्त और वाणिज्य मंत्री तक की भूमिका निभाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं