
हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से एक बार फिर अपनी खूबसूरती का परिचय देने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन पूरे इंटरनेट पर छाई हुई हैं. मनीष मल्होत्रा की व्हाइट कलर की साड़ी में वह स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा लगीं. बता दें कि ऐश्वर्या राय साल 2002 से कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं और हर साल उनका लुक आईकॉनिक होता हैं. ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, उसके बाद 1997 में मणि रत्नम की फिल्म इरुवर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में और प्यार हो गया से डेब्यू किया. पिछले दो दशक से ज्यादा से ऐश्वर्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और करोड़ों की मालकिन भी हैं, आइए हम आपको बताते हैं उनकी और उनके हस्बैंड अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ में कितना फर्क है.
भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने 1997 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और लगभग दो दशक से वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं. 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम से वह ग्लोबल स्टार बन गईं, उन्होंने देवदास, धूम-2, गुरु, रोबोट जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं, उनकी नेटवर्थ 862 करोड़ रुपए हैं. अगर ऐश्वर्या फिल्में न भी करें तो लॉरिअल जैसे बड़े ब्रांड के एंडोर्समेंट और अन्य बिजनेस लाइनअप से वह करोड़ों रुपए कमाती हैं.
अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ
दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन के पति और एक्टर अभिषेक बच्चन की बात करें, तो उनकी कुल नेटवर्थ ढाई सौ करोड़ रुपए है. इस हिसाब से ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ अभिषेक के मुकाबले चार गुना ज्यादा हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं, इसके अलावा वह फिल्म परम सुंदरी में भी दिखेंगे. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय जल्द ही फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं