
ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनने को लेकर चर्चा में हैं. जहां पहले दिन इंडियन तो वहीं दूसरे दिन उनका वेस्टर्न अवतार का वीडियो वायरल हो रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे साइड प्रोफाइल या फ्रंट से देख आप पहचान नहीं पाएंगे कि यह ऐश्वर्या खुद हैं या उनकी हमशक्ल. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बटोर रहा है और फैंस कमेंट करते हुए उन्हें यंग ऐश्वर्या राय कहते हुए दिख रहे हैं.
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल आशिता सिंह है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन नया वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं कुछ में तो उन्हें बॉलीवुड गानों पर भी डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं लेटेस्ट वीडियो में वह ऐसे एक्सप्रेशन दे रही हैं कि फैंस की नजरें उन्हीं पर टिक गई हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आशिता सिंह की 229K फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं. जबकि उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वह अपना ब्लॉग शेयर करती रहती हैं.
आशिता की इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ये तो सेम ऐश्वर्या जैसी है. वहीं दूसरे ने लिखा- उफ्फ ओएमजी सो स्वीट. जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, 100 प्रतिशत ऐश्वर्या. वहीं कुछ फैंस आशिता के वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट करते रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें ऐश्वर्या राय आखिरी बार पोन्नियन सेल्वन 2 में नजर आईं थीं. इसके बाद से एक्ट्रेस ने अपने किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है. जबकि हाल ही में उनका कान फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह बेटी आराध्या के साथ कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट के लिए जाती दिख रही हैं. इसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं