बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने फैंस को क्रिसमस की बधाई देते हुए कई फोटोज शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से लेकर टीवी एक्टर विवेक दहिया समेत सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने इस क्रिसमस सेलिब्रेशन की अनदेखी फोटोज पोस्ट की हैं. इन फोटोज पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और अपने फेवरेट स्टार्स को मैरी क्रिसमस कह रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर स्टार्स के पोस्ट को तेजी से वायरल भी कर रहे हैं.
रश्मिका ने शेयर की ये फोटो
क्रिसमस के मौके पर पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी क्रिसमस ट्री के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही है. वहीं इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “इस बार मेरे पास पहले से ही क्रिसमस की फोटो थी और मैंने इसे केवल इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया कि मुझे आप सभी को शुभकामना देने के लिए एक फोटो की जरूरत है … इसके साथ एक इमोजी के साथ लिखा. सो मेरी क्रिसमस माय लव्स...
करिश्मा कपूर और प्रिंयका ने शेयर किया पोस्ट
रश्मिका के अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जहां बेटी के साथ एक वीडियो शेयर की है तो वहीं अपने फैंस को मैरी क्रिसमस कहते हैं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने क्रिसमस ट्री के साथ फोटो शेयर की है. इन पोस्ट पर फैंस एक्ट्रेसेस की तारीफ कर रहे हैं.
ऐश्वर्या ने बेटी संग शेयर की फोटो
इस खास सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चा के साथ क्रिसमस की एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरी क्रिसमस और ढेर सारा प्यार, शांति, अच्छा स्वास्थ्य और खुशी की कामना, ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे. इसके अलावा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी अपने फैंस के लिए एक क्यूट डांस वीडियो शेयर की है, जिसमें वह फैंस को क्रिसमस की बधाई देती दिख रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं