विज्ञापन

पक्की सहेलियां थीं रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय, मगर शाहरुख खान की एक फिल्म ने तुड़वाई दोस्ती, अब वायरल हुआ पुराना वीडियो

नेशनल टेलिविजन पर एक शो में खुद रानी मुखर्जी ने ऐश्वर्या राय को अपनी बीएफएफ बताया था. लेकिन एक फिल्म की वजह से उन दोनों के बीच ऐसी दरार आई कि दोनों फिर कभी दोस्त न बन सकीं.

पक्की सहेलियां थीं रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय, मगर शाहरुख खान की एक फिल्म ने तुड़वाई दोस्ती, अब वायरल हुआ पुराना वीडियो
BFF थीं रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय, इस फिल्म की वजह से टूटी दोस्ती
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसे एक्टर या एक्ट्रेसेस बहुत कम मिलेंगे. जिनके बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और ये दोस्ताना सालों साल चला आ रहा हो. कभी किसी गलतफहमी की वजह से तो कभी किसी फिल्म की वजह से दोस्ती में दरार आ जाती है. इसकी मिसाल है ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की दोस्ती. ये दोनों एक्ट्रेसेस कभी बहुत अच्छी फ्रेंड्स हुआ करती थीं. नेशनल टेलिविजन पर एक शो में खुद रानी मुखर्जी ने ऐश्वर्या राय को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया था. लेकिन एक फिल्म की वजह से उन दोनों के बीच ऐसी दरार आई कि दोनों फिर कभी दोस्त न बन सकीं.

ऐसे जताई थी दोस्ती

रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो शो जीना इसी का नाम है का है. जिसमें ऐश्वर्या राय बतौर गेस्ट पहुंची हैं. और, रानी मुखर्जी का वीडियो प्ले हो रहा है. इस वीडियो में रानी मुखर्जी कहती हैं कि ऐश तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्तो हो. कुछ हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से मैं इस शो का हिस्सा नहीं बन सकी. ये बात तुम जानती हो. तुम ये भी जानती हो कि मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं. पर सब को पता चल जाए इसलिए फिर से बोल रही हूं. इस वीडियो के लास्ट में रानी मुखर्जी कहती हैं कि तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर हो. और, ऐश्वर्या राय इस बात पर काफी खुश नजर आती हैं.

चलते चलते मूवी ने बढ़ाईं दूरियां

इसके बाद ही कॉफी विद करण का एक वीडियो है. जिसमें रानी मुखर्जी से करण जौहर पूछते हैं कि तुम और ऐश्वर्या राय अच्छे दोस्त थे फिर दोस्ती क्यों टूटी. रानी मुखर्जी कुछ जवाब नहीं देतीं तो करण जौहर कहते हैं ऐसे ही बता दो तुम चलते चलते. जिस पर वहां मौजूद करीना कपूर हंस पड़ती हैं. असल में ऐश्वर्या राय शाहरुख खान के साथ चलते चलते मूवी कर रही थीं. उसी फिल्म के  शूट के बीच सलमान खान और उनके बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद ऐश्वर्या राय को फिल्म से बाहर कर रानी मुखर्जी को ले लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना के बाद दोनों हीरोइनों की दोस्ती खराब हो गई. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: