सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने 2021 में फिल्म तड़प के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. हाल ही में बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर उन्होंने अपने विचार शेयर किए. एक्टर ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में पापा सुनील शेट्टी के कारण उनका आना आसान हो गया. अहान की बहन अथिया शेट्टी ने भी 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि कुछ फिल्मों के बाद अथिया फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं. अहान ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) में तड़प के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड जीता.
पहला अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने भाई-भतीजावाद के बारे में बातचीत में यह बात कही. अहान ने बॉलीवुड बबल से कहा, "जब नेपोटिज्म की बात आती है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं. मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं. मेरे पिता एक एक्टर हैं. मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं और पिता सुनील शेट्टी के कारण यह आसान हुआ. मैं इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं कर सकता. लेकिन अंत में सभी को अपने हिस्से की कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस इंडस्ट्री में होने के लिए आपको वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. मैं इस उद्योग का हिस्सा बनकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं पापा के नाम का हमेशा फायदा नहीं उठा सकता. इसलिए मैं कड़ी मेहनत करने वाला हूं.
अहान ने बताया कि IIFA अवॉर्ड मिलते समय उनके पिता उनके साथ थे और उनकी आंखों से आंसू निकल रहा था. मेरी मां बेहद खुश थी. अहान तड़प में तारा सुतारिया के साथ नजर आए थे. यह मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जो तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 की रीमेक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया था. हालांकि इस फिल्म में अहान को काफी पसंद किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं