
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. इसने सक्सेस के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं और अब लोगों को अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार होने लगा है. फिल्म की सक्सेस के जश्न के बीच फिल्म में महेश का रोल प्ले करने वाले एक्टर शान ने एक बड़ा अपडेट देकर लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. आपको बता दें कि 18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने महज एक हफ्ते में ही 150 करोड़ रुपए कमा के मेकर्स को मालामाल कर दिया है. ऐसे में ये कयास उठने लगे हैं कि सैयारा का पार्ट 2 भी जल्द ही बनेगा.
वाणी महेश से मिलना चाहे तो बदल सकता है कृष का किरदार
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फिल्म के सीक्वल को लेकर कई तरह के पोस्ट और वीडियो दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में वाणी और कृष की शादीशुदा जिंदगी और उनके बच्चों को लेकर भी कई तरह के एआई जेनरेटेड पोस्ट और वीडियो सामने आ रहे हैं. फैंस वाणी और कृष की आगे की लाइफ देखना चाह रहे हैं और उनको इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार है. फिल्म में महेश बने एक्टर शान ने हाल ही में जूम के इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल सैयारा के सीक्वल को लेकर कोई बात नहीं चल रही है लेकिन यशराज बैनर और मोहित सूरी पर डिपेंड करता है. हालांकि शान ने कहा कि जहां तक मेरे रोल की बात है, बहुत कुछ बाद में किया जा सकता है.महेश का किरदार अचानक गायब हो गया था. अगर महेश आगे किसी और राह पर निकलना चाहे तो शायद इस फिल्म को आगे बढ़ाया जा सकता है. अगर वाणी आखिरी बार महेश से मिलना चाहती है तो कृष का रोल अलग मोड़ ले सकता है.
फिल्म में विलेन बनना आसान नहीं था
शान ने कहा कि फिल्म में विलेन बनना आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि वो असल जिंदगी में ऐसे नहीं हैं इसलिए फिल्म में निगेटिव रोल करना उनके लिए काफी मुश्किल था. शान ने कहा कि उन्हें और अनीत पड्डा को अपने रोल के इमोशनल कनेक्शन को समझने के लिए कई वर्कशॉप करनी पड़ीं. फिल्म में हम पांच साल तक साथ थे और ऐसे में दोनों के बीच ऐसी केमिस्ट्री दिखाना काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा कि फिल्म में एक निगेटिव किरदार के रूप में हीरोइन को टच करना आसान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वो अनीत को टच करने में झिझक रहे थे क्योंकि ये निगेटिव टच था और वो ऐसे नहीं है. एक्ट्रेस को छूते ही वो बुरी तरह कांपने लगे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं