
2024 के आखिर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. वहीं फिल्म केवल आमिर खान की दंगल का 2000 करोड़ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी. लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भीड़ उमड़ती दिखाई दी ती, जिसके चलते सिनेमाघरों को काफी मुनाफा हुआ था. वहीं अब सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, जिसके चलते सिनेमाघरों के मालिकों ने इस मचअवेटेड फिल्म से उम्मीदें लगाना शुरू कर दिया है.
सिकंदर की रिलीज को लेकर गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर थियेटर के मालिक मनोज देसाई ने कहा, ये सिकंदर ही ऐसी फिल्म है शायद, जो हमें बचा सकती है. जैसे कि पुष्पा ने बचाया था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 1,642–1,800 करोड़ की कमाई पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में हासिल की थी. वहीं फिल्म का बजट 300 से 500 करोड़ के बीच था. जबकि 2025 में विक्की कौशल की छावा रिलीज हुई है, जिसने 700 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है और लगातार कमाई करते हुए 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है.
LATEST :- Gaiety galaxy & Maratha Mandir theatre owner Manoj Desai exclusive interview of #Sikandar
— 𝐆𝐮𝐥𝐚𝐛 𝐀𝐧𝐬𝐚𝐫𝐢 (@Only_4Salman) March 20, 2025
"Ye SIKANDAR hi hai jo hame bacha sakti hai jaise Pushpa ne bachaya tha" pic.twitter.com/dQ5WOxNdcI
गौरतलब है कि सलमान खान के साथ मचअवेटेड फिल्म "सिकंदर"रश्मिका में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, "सिकंदर" का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. मुख्य भूमिका में सलमान और रश्मिका के अलावा कलाकारों में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 2014 की ब्लॉकबस्टर "किक" के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान की फिर से जोड़ी है. "सिकंदर" ईद-उल-फितर के मौके पर 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं